हवाओं की गति प्रति घंटे 50 से 70 किलोमीटर पहुंच सकती
लखनऊ (प्रेट्र)। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम विभाग ने तूफान को लेकर कल अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की जारी चेतावनी के मुताबिक अगले दो दिनों में यानी कि आज और कल तूफान आने की संभावना बनी है। तूफानी हवाओं की गति प्रति घंटे 50 से 70 किलोमीटर तक पहुंच सकती है। मौमस विभाग के अधिकारियों ने पूर्वानुमान में बारिश की आशंका भी जाहिर की है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी हिस्सों में कई स्थानों पर काफी तेज बारिश हो सकती है। मई महीने में यूपी दो बार तूफान का दर्द झेल चुका है। अब तक बड़ी संख्या में लोगों की जान चुकी है।
मई में पहले भी दो बार तूफान का दर्द झेल चुका है उत्तर प्रदेश
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीते दिनों 9 मई को आए तूफान में 18 लोगों की मौत हुई थी। वहीं 25 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस तूफान में इटावा से पांच और मथुरा से तीन लोगों की मौत हुई थी। वहीं आगरा में दो, अलीगढ़ में दो, फिरोजाबाद में दो लोग मारे गए थे। इसके अलावा कानपुर और हाथरस में भी एक-एक मौत हुई है। वहीं इसके पहले 2-3 मई को भी देश में बड़ा तूफान आया था। गृहमंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें करीब 134 लोगों की मौत हुई थी और 400 से अधिक लोग घायल हुए थे। मृतकों में उत्तर प्रदेश के करीब 80 लोग थे।
मशहूर गायिका जरीना बेगम का हुआ निधन, जानें कैसे बीता बेगम अख्तर की शिष्या का जीवन
कर्नाटक : 70% मतदान, पहली बार 'पिंक बूथ' और 'एम3 ईवीएम' का हुआ प्रयोग, पढ़ें चुनाव की खास बातें
National News inextlive from India News Desk