कानपुर। जब से तनुश्री हैरेसमेंट मामले में नाना पाटेकर पर आरोप लगे हैं तब से बॉलीवुड में ऐसे ही कई मामले खुल कर सामने आ गए हैं। वहीं मीटू की वजह से आमिर खान ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट कर अपनी अपकमिंग फिल्म 'मुगल' को छोड़ने का फैसला ले लिया है। इस बात की जानकारी देने के लिए आमिर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने यौन शोषण के आरोपी निर्देशक की फिल्म छोड़ने का खुलासा किया है। इस नोट में आमिर ने लिखा, 'क्रीएटिव क्षेत्र से जुड़े होने के नाते हम लोगों को सोशल मुद्दों के हल निकालने के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए।'
यौन शोषण के आरोपी के साथ नहीं करेंगे काम
आमिर ने नोट में आगे लिखा, 'आमिर खान प्रोडक्शन हाउस में हम हमेशा महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान देते हैं और जीरो परसेंट टॉलरेंस स्ट्रेटेजी अपनाते हैं। हम यौन उत्पीड़न को जरा भी नहीं सहेंगे और जो लोग झूठे आरोप लगाते हैं उन्हें भी नहीं। जबसे बॉलीवुड में मीटू स्टोरीज शुरु हुई हैं हमें पता चला की हमारी आने वाली फिल्म के निर्देशक भी यौन शोषण के आरोपी हैं। उन पर इस वक्त अदालत में कानूनी कार्रवाई चल रही है। हम न तो जांच कर सकते हैं न ही उनके लिए दलील दे सकते हैं और न तो हम जज हैं जो फैसला ले लें। किसी को लेकर हम कोई निष्कर्ष नहीं दे सकते पर इस मामले पर एक बडा़ कदम जरूर उठा सकते हैं। हम उस फिल्म में आरोपी के साथ काम करना तो छोड़ ही सकते हैं और मैं वही कर रहा हूं।'
इस एक्ट्रेस के साथ हुआ यौन शोषण
आमिर ने अपने पूरे नोट में फिल्म को छोड़ने की बात कही है पर उसमें कहीं पर भी उन्होंने निर्देशक का नाम नहीं बताया है पर फिल्म के नाम का खुलासा कर दिया है। फिल्म मुगल के निर्देशक सुभाष कपूर हैं। ये फिल्म गुलशन कुमार की बायोपिक बताई जा रही है जिससे आमिर बतौर प्रोड्यूसर जुडे़ हैं। मिड डे के मुताबिक 2014 में एक्ट्रेस गीतिका त्यागी ने सुभाष पर यौन शोषण का आरोप लगाया था जिसमें वो गिरफ्तार भी हुए थे। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। फिलहाल आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' के प्रमोशन में व्यस्त हैं।
विंता नंदा के सपोर्ट में उतरे महेश भट्ट, बताया क्या करें आलोक नाथ के खिलाफ
#MeToo अक्षय कुमार ने मुंबई साइबर पुलिस में इसलिए दर्ज कराई FIR
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk