तीन यात्री गए टेस्ट के लिए

भारतीय हैल्थ एजेंसियों ने इबोला वायरस को रोकने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. देश के विभिन्न हवाईअड्डों पर इबोला प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए स्पेशल अरेंजमेंट किए जा रहे हैं. इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्पेशल टीमें तैनात हैं जो संदिग्ध यात्रियों को तत्काल रूप से शुरूआती जांचों के लिए अस्पताल ले जाने का काम कर रही हैं. फिलहाल कतर की राजधानी दोहा और अदीस अबीब से दो फ्लाइट्स इंडिया पहुंच चुकी हैं. इन फ्लाइट्स से उतरने वाले तीन लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है.

डिफरेंट इमीग्रेशन काउंटर

दिल्ली हवाईअड्डे पर इबोला वायरस से प्रभावित देशों से आले वाली फ्लाइट्स के लिए चार अलग इमीग्रेशन काउंटर बनाए गए हैं. इन इमीग्रेशन काउंटर्स पर थर्मल स्केनर लगाए गए हैं जो यात्री के शरीर का तापमान चैक करते हैं. इस जांच में अगर किसी व्यक्ति का तापमान इबोला वायरस के लक्षणों से मेल खाता है तो उसे तत्काल रुप से डिटेल्ड जांच के लिए भेजा जाता है.

मुंबई में अलग रनवे पर जाएगा विमान

मुंबई में लाइबेरिया से आने वाली फ्लाइट को पहले एक खाली रनवे पर ले जाया जाएगा. इसके बाद उसमे सवार लोगों को जांच के बाद ही एयरपोर्ट से बाहर निकलने के रास्ते की ओर जाने दिया जाएगा. इस जांच में जो यात्री क्लीन पाए जाएंगे वे कस्टम क्लियरेंस काउंटर की ओर जा सकते हैं.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk