1 . नहीं पड़ेगी मैसेज को खुद टाइप करने की जरूरत
अपने एंड्रॉयड फोन से मैसेज भेजने में आप अगर टाइपिंग से थक गए हैं तो आपको बता दें कि इसपर आप बिना टाइप किए भी मैसेज को लिख सकते हैं। टाइपिंग के लिए आप अपने एंड्रॉयड फोन की दो सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए आपके फोन पर दो तरह के ऑप्शन होंगे। पहला होगा स्पीच टू टेक्स्ट का और दूसरा होगा स्वाइप ऑप्शन। स्पीच टू टेक्स्ट ऑप्शन में आप बोलकर मैसेज को टाइप कर सकते हैं। वहीं स्वाइपिंग की-बोर्ड में आप हर शब्द के पहले अक्षर से आखिरी अक्षर तक स्वैप करके मैसेज को टाइप कर सकते हैं।
पढ़ें इसे भी : बड़े काम की हैं WhatsApp से जुड़ी ये पांच बातें
2 . ऐसे आपका फोन बन जाएगा टीवी रिमोट
आपको हैरानी होगी ये जानकर कि अगर आपके टीवी या एसी का रिमोट खो जाए तो आप अपने एंड्रॉयड फोन से उसको हैंडल कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Android TV Remote ऐप को डाउनलोड करना होगा। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप इससे अपनी टीवी, एसी और यहां तक की इलेक्ट्रॉनिक डोर को भी कंट्रोल कर सकते हैं।
पढ़ें इसे भी : कर लें यह तैयारी नहीं तो 8 फरवरी से नहीं चला पाएंगे Gmail
3 . आपका फोन पढ़कर सुनाएगा आपको मैसेज
आपके पास भी कई बार मैसेज बॉक्स में लंबे-लंबे मैसेज या ई-मेल्स आते होंगे। ऐसे मैसेज जिनको पढ़ने में भी आपको आलस आता होगा। यहां भी आपके लिए काफी मददगार साबित होगा आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन। आपका फोन आपको ये मैसेज पढ़कर सुनाएगा। ये सुविधा पाने के लिए आपको सेटिंग में जाकर Accessibility and TalkBack फीचर पर जाना होगा। इस फीचर को ऑन करने के बाद आपका फोन आपके एक इशारे पर लंबे से लंबा मैसेज भी पढ़कर सुना देगा।
पढ़ें इसे भी : जल्दी ही 2 अरब हो जाएंगे फेसबुक यूजर
Technology News inextlive from Technology News Desk