चेक पोस्ट को निशाना बनाया
कराची (पीटीआई)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा पोस्ट पर दो भारी हथियारों से लैस बॉम्बर्स ने हमला कर दिया, जिसमें पैरामिलिट्री के तीन सैनिकों की मौत हो गई और चार घायल हुए हैं। अधिकारीयों ने सोमवार को बताया कि हमलावरों ने बलूचिस्तान के मस्तंग शहर के पास परामिलिट्री फ्रंटियर कोर (एफसी) की चेक पोस्ट को निशाना बनाया। सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, एक हमलावर की मौत सैनिकों के साथ फायरिंग के दौरान हुई, जबकि दूसरे ने खुद को बम से उड़ा लिया।
दोनों हमलावरों की पहचान
सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि सेना और आतंकियों के बीच हुई भारी गोलीबारी में तीन सैनिक मारे गए हैं जबकि चार घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। इस्लामिक एस्टेट (आईएस) से संबंध रखने वाली वेबसाइट पर एक बयान जारी किया है, जिसमें दोनों हमलावरों की पहचान मुहम्मद अल-खुरासानी और रिधवान अल-खुरासानी के रूप में की गई है।
2016 में आईएस ने किया था हमला पाकिस्तान
हालांकि इस्लामिक स्टेट का यह हमला पाकिस्तान में पहला नहीं है। आईएस आए दिन वहां हमले को अंजाम देता रहता हैं। आधिकारिक तौर पर पिछली बार फरवरी 2016 में आईएस ने पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत के मशहूर सूफ़ी दरगाह पर बम धमाका किया था, जिसमें 76 लोगों की मौत हो गई थी। स्थानीय पुलिस का कहना था कि हमलावर ने सेहवन शहर में स्थित सूफ़ी संत लाल शाहबाज़ क़लंदर की दरगाह पर श्रद्धालुओं के बीच ख़ुद को उड़ा दिया।
पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, फायरिंग में BSF के दो जवान शहीद
पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री को मिली चुनाव लड़ने की इजाजत
International News inextlive from World News Desk