खर्च एक्सपेंडिचर चेंज:
पहली बार ऐसा बजट आ रहा है जिसमें सरकार के खर्चे को एक्सपेंडिचर और कैपिटल एक्सपेंडिचर में बांटा जाएंगा। इस बार का खर्चा नॉन प्लान और प्लान कैटेगरी में नहीं बांटा जाएगा।
पॉलिसी मेकर्स को लाभ:
इस कदम से सरकारी खर्चों पर क्लासिफिकेशन से सलाना आधार पर तुलना करने में खास मदद मिलेगी। इसका फायदा मंत्रियों, सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ शिक्षाविदों जैसे पॉलिसी मेकर्स को मिलेगा।
कामन बजट में सबके लिए हो कुछ स्पेशल
बजट एक महीने पहले:
इतिहास में पहली बार होगा जब आम बजट एक महीने पहले आएगा। अभी तक बजट फरवरी के अंतिम दिन यानी कि 28 और 29 फरवरी को आता था। इस बार यह बजट 1 फरवरी को आएगा।
2017 बजट आने से पहले जान लें ये फैक्ट तो होगा फायदा
बजट आने से पहले करेंगे ये 5 काम तो नहीं होगा आपका नुकसानBusiness News inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk