घटना की निंदा सोशल साइट्स पर भी
अमेरिका में हुआ यह तिहरा हत्याकांड नार्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी के कैंपस के ठीक बाहर का है. हालांकि अभी पुलिस ने तीनों छात्रों की हत्या की वजह का हालांकि पुलिस ने खुलासा नहीं किया है. पुलिस के मुताबिक मरने वालों की पहचान डीएस बरकत (23), है. बरकत नार्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी में द्वितीय वर्ष का छात्र था. उसकी पत्नी योसर अबू-सलहा (21) डेंटल में पढ़ाई की तैयारी कर रही थी. इसके अलावा रजन अबू-सलहा ( 19) साल की रजन भी इसी यूनिवर्सिटी की छात्रा थी. इस घटना की निंदा सोशल साइट्स पर भी खूब हो रही है. फेसबुक पर इन तीनों की तस्वीरें अपलोड कर इनकी मौत पर सवेंदना की व्यक्त की जा रही है.
धार्मिक नफरत के पहलू पर हो रही जांच
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस घटना को अंजाम दिया है 46 वर्षीय क्रेग स्टीफन हिक्स ने. घटना के बाद स्टीफन ने छुपने की बहुत कोशिश की लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जिससे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर डरहम काउंटी जेल में रखा है. सूत्रों के मुताबिक पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था. इसके अलावा हत्या के पीछे धार्मिक नफरत के पहलू पर भी ध्यान दिया जा रहा है. वहीं इस बीच मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने अथॉरिटीज से हिक्स के संभावित 'हेट क्राइम' में शामिल होने की जांच कराने की भी मांग की है. इसके पीछे उनका कहना है कि तीनों स्टूडेंट मानवीय सहायता कार्यक्रम में शामिल थे.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk