मुंबई (ब्यूरो)। पहलाज निहलानी की फिल्म 'रंगीला राजा' में गोविंदा की मुख्य भूमिका है। निहलानी का दावा है कि उन्होंने इस फिल्म के एक गाने पर तीन करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इस गाने में गोविंदा के साथ 500 बैकड्रॉप डांसर को फिल्माया गया है। उन्होंने भव्यता दर्शाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है।
गोविंदा के गाने के लिए करोड़ों खर्च
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के पूर्व प्रमुख पहलाज निहलानी ने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा, 'जब 'टोटल धमाल' जैसी फिल्म में अजय देवगन के दो कदम हिलाने वाले गाने को फिल्माने के लिए करोड़ों खर्चे जा सकते हैं, तो डांस के सुपरस्टार गोविंदा के गाने पर इतनी रकम खर्च करना तो बनता है।' ये भी खबरें हैं कि पहलाज की इस फिल्म में गोविंदा का रोल बैंकों का पैसा लेकर भागे भगौड़े विजय माल्या से प्रेरित है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि फिल्म की टीम के अनुसार, गोविंदा को युवा महिला मॉडलों से घिरे रहने वाले, फ्रेंचकट दाढ़ी वाले एक घोटालेबाज का रोल मिला है।
विजय माल्या पर आधारित होगी फिल्म!
पिछले हफ्ते इस फिल्म के लिए चिन्नी प्रकाश की कोरियोग्राफी में एक गाना शूट किया गया। इसमें माहौल पूरी तरह से विजय माल्या के किंगफिशर कैंलेडर वाला ही रखा गया था। गोविंदा के किरदार पर पाम ट्री के प्रिंट वाली शर्ट थी। स्विमवियर में मॉडल्स भी मौजूद थीं और कैलेंडर के लिए फोटो शूट का इंतजाम भी। सी-बीच और अन्य फोटो लोकेशंस दी गई थीं। जब पहलाज निहलानी से पूछा गया कि क्या उनकी फिल्म माल्या पर आधारित है तो उसका जवाब था, 'इस बारे में अभी सस्पेंस ही बरकरार रहने दीजिए।'
मुंबई (ब्यूरो)। पहलाज निहलानी की फिल्म 'रंगीला राजा' में गोविंदा की मुख्य भूमिका है। निहलानी का दावा है कि उन्होंने इस फिल्म के एक गाने पर तीन करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इस गाने में गोविंदा के साथ 500 बैकड्रॉप डांसर को फिल्माया गया है। उन्होंने भव्यता दर्शाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है।
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के पूर्व प्रमुख पहलाज निहलानी ने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा, 'जब 'टोटल धमाल' जैसी फिल्म में अजय देवगन के दो कदम हिलाने वाले गाने को फिल्माने के लिए करोड़ों खर्चे जा सकते हैं, तो डांस के सुपरस्टार गोविंदा के गाने पर इतनी रकम खर्च करना तो बनता है।' ये भी खबरें हैं कि पहलाज की इस फिल्म में गोविंदा का रोल बैंकों का पैसा लेकर भागे भगौड़े विजय माल्या से प्रेरित है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि फिल्म की टीम के अनुसार, गोविंदा को युवा महिला मॉडलों से घिरे रहने वाले, फ्रेंचकट दाढ़ी वाले एक घोटालेबाज का रोल मिला है।
पिछले हफ्ते इस फिल्म के लिए चिन्नी प्रकाश की कोरियोग्राफी में एक गाना शूट किया गया। इसमें माहौल पूरी तरह से विजय माल्या के किंगफिशर कैंलेडर वाला ही रखा गया था। गोविंदा के किरदार पर पाम ट्री के प्रिंट वाली शर्ट थी। स्विमवियर में मॉडल्स भी मौजूद थीं और कैलेंडर के लिए फोटो शूट का इंतजाम भी। सी-बीच और अन्य फोटो लोकेशंस दी गई थीं। जब पहलाज निहलानी से पूछा गया कि क्या उनकी फिल्म माल्या पर आधारित है तो उसका जवाब था, 'इस बारे में अभी सस्पेंस ही बरकरार रहने दीजिए।'
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK