स्मार्टफोन का अविष्कार
दुनिया में हर साल लगभग 82 लाख फोन पानी में टॉयलेट, स्वीमिंग पूल या फिर बीच आदि में गिर जाते हैं। हालांकि फोन यूजर्स कई बार उन्हें निकालने की कोशिश भी करते है लेकिन असफल होते है। ऐसे में कैलीफोर्निया में एक वाडप्रूफ स्मार्टफोन का अविष्कार किया गया है। इतना ही नहीं यह कमेट नाम का स्मार्टफोन पानी में तैरता है। तैरने वाले इस कमेट स्मार्टफोन का अविष्कार प्रशांत राज उर्स ने किया है। उनका कहना है कि पानी में फोन गिरने की समस्या काफी तेजी से बढ़ रही है, क्योंकि फोन हाथ में होने की वजह से अक्सर ही छूट जाते हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। कई बार में महंगे फोन को पानी से निकालने के लिए काफी मशक्कत करते हैं लेकिन उसके बदले उन्हें और भी परेशानी होती है।
S6 एज से मिलता जुलता
सबसे खास बात तो यह है कि तैरेन वाले फोन के अविष्कारक प्रशांत राज उर्स ने इसके आज के जमाने के हिसाब से बनाया है। इसमें कई जबर्दस्त फीचर्स भी दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में 4.7 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसमें 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। यह एंड्रायड बेस स्मार्टफोन है। यह लगभग सैमसंग गैलेक्सी के S6 एज से मिलता जुलता है। इसके अलावा इसमें वाटरप्रूफ रेटिंग एक्सप्लैंड आईपी दी गई है। जो इस फोन की सुरक्षा की सुरक्षा करेगा। इससे स्मार्टफोन धूल के अलावा पानी आदि में डैमेज होने का खतरा नहीं होंगा। इसके अलावा इसमें करीब 4GB रैम दी गई है। इसके अलावा यह क्वालकोम स्नैपड्रैगन 810 और 2 गीगाहाट्र्ज आक्टा कोर प्रोसेसर पर काम करेगा। इसमें 2800 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें एलईडी फलैश भी दिया है। जिससे डिस्प्ले में अलग अलग तरह की लाइट भी दिखेंगी।
inextlive from Technology News Desk
Business News inextlive from Business News Desk