12 मेगा पिक्सल
जी हां अगर आप किसी खास मूवमेंट को कैमरा न होने से कैद नहीं कर पाते हैं तो परेशान न हों। अमेरिका के वैज्ञानिकों ने इसका हल ढूंढ निकाला है। अमेरिकी कंपनी जनरल स्ट्रीमिंग सिस्टम्स ने एक अनोखा कैमरा बनाया है जो अब आपके पिछले पांच मिनटों की फोटोज को खुद में सहेज लेगा। वैज्ञानिकों ने इस कैमरे का नाम परफेक्ट मेमोरी कैमरा रखा है। कंपनी के सीओओ जुल्स विनफील्ड का कहना है कि 12 मेगा पिक्सल का यह कैमरा देखने में काफी छोटा और हल्का है।
पांच मिनटों की यादें
इसे कहीं भी कभी ले जाया सकता है। यह इतना छोटा है कि इसे पॉकेट में भी रखा जा सकता है। इस अनोखे कैमरे की सबसे खास बात तो यह है कि कई बार लोग आगे होने वाली घटनाओं को लेकर एलर्ट नहीं होते हैं। जिससे यह कैमरा ऐसा है कि अपने आप छूटे हुए पलों को सहेज लेगा है। यानी कि पिछले पांच मिनटों का कोई पल आपसे मिस नहीं होगा। इसे चलाना इतना आसान है कि इसे बच्चे भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।Weird News inextlive from Odd News Desk