प्रतियोगिता का था हिस्सा
दरअसल ये कारनामा इस शख्स ने चीन के लीजियांग शहर में आयोजित हुए एक काम्िपटिशन के दौरान करके दिखाया। मिर्च खाने के इस काम्पिटिशन में कुल 9 लोगों ने हिस्सा लिया था। इन सभी को प्रतियोगिता में कई राउंड पार करने थे। सभी को काली मिर्च के पानी में बैठा दिया गया था और फिर उनके मुंह को खूब सारी तीखी मिर्ची से भर दिया गया था। कई प्रतियोगी तो इसकी तीखी सुगंध से ही रोने लग गए थे। इस प्रतियोगिता को जीतने वाले शख्स ने 2 मिनट में 47 लाल मिर्च खा कर सबको हैरान कर दिया। पुरस्कार के तौर पर जीतने वाले व्यक्ति को 24 कैरेट सोने की मिर्च से सम्मानित किया गया। बता दें कि जिस व्यक्ति ने इस प्रतियोगिता का खिताब जीता है वो सिचुआन के चेंगुद शहर से आया था। इन जनाब को मसालेदार खाना खाने के लिए जाना जाता है।
कुछ ऐसा हुआ जब इस व्‍यक्‍ति ने 2 मिनट में खाई ढा़ई किलो मिर्ची
चीन में भी ऐसा एक व्यक्ति
प्रतियोगिता में ढ़ाई किलो मिर्ची खाने वाले शख्स के अलावा चीन शहर में एक ऐसा व्यक्ति रहता है जो रोज लगभग ढ़ाई किलो लाल मिर्ची खा जाता है। इन जनाब का नाम है हैली योंगजी जिनको लोग 'मिर्ची किंग' कहकर बुलाते है। इनकी सुबह ही मिर्ची खाकर शुरू होती है। दरअसल मिर्ची खाना इनका एक प्रिकार पैशन बन चुका है और अब वो इसको खाए बिना एक दिन भी नहीं रह पाते हैं। आप योंगजी के मिर्ची खाने के पैशन का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि उन्होंने अपने घर के पीछे ही आठ तरह के मिर्ची के पौधे लगा लिए ताकि उनको मिर्ची की कभी कमी ना पड़े।
कुछ ऐसा हुआ जब इस व्‍यक्‍ति ने 2 मिनट में खाई ढा़ई किलो मिर्ची

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk