मनाली लेह मार्ग पर है ईंटो से बना है भूत का घर
मनाली लेह मार्ग पर करीब 17,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। इसी मार्ग पर भूत का एक छोटा सा घर है। भूत के इस घर के सामने मिनरल वाटर और सिगरेट रखने के बाद ही लोग आगे का सफर तय कर पाते हैं। यात्रियों का कहना है कि जो लोग ऐसा नही करते हैं उनके लिए आगे यात्रा बेहद कठिन हो जाती है। इस स्थान के बारे मे एक कहानी भी प्रचलित है। यहां के निवासियों की माने तो इस स्थान पर करीब 20 साल पहले एक ट्रक ड्राइवर की गाड़ी खराब हुई थी। उस समय ये मार्ग इतना व्यस्त नहीं था। एक दो गाडि़यां ही इस रूट से होकर जाती थीं। ड्राइवर अपने साथी क्लीनर को छोड़ कर पास के गांव में मदद मांगने के लिए चला गया। ड्राइवर जब मदद लेकर लौट ही रहा था कि उसी समय जबरदस्त बर्फबारी शुरू हो गई।
मिनरल वाटर और सिगरेट के पैकेट चढ़ाते हैं लोग
एक सप्ताह बाद जब ड्राइवर अपने ट्रक के पास पहुंचा तो तो देखा कि क्लीनर ने दम तोड़ दिया है। भूख-प्यास के चलते उसकी जान निकल गई। ड्राइवर ने क्लीनर को वहीं दफना दिया और ट्रक लेकर निकल गया। उस दिन के बाद से जब भी कोई गाड़ी वहां से गुजरती है तो वह लड़का उनसे पानी व खाना मांगता है। जब कोई उसे सामना देता और उसके हाथ से सामान छूट जाता तो वह रोने लगता है। ऐसे में लोगों ने एक तांत्रिक को बुलाकर पूजा-पाठ करवाई और उस भूत के लिए रास्ते मे एक ईंटो का घर बनवा दिया। इसके बाद से जो भी यहां से गुजरता है वह भूत को पानी और कुछ खाने की चीजें देता है। यह मार्ग इतना डरावना हो गया कि लोगों ने वहां से आना-जाना तक बंद कर दिया था।
Weird News inextlive from Odd News Desk