न्यूजीलैंड ही वर्ल्ड कप जीते
यहां पर पैसे से बढ़कर कुछ नहीं, इसका ताजा उदहारण एक बार फिर सामने आ गया. 24 वर्षीय अरुण भारद्वाज जोकि इंडिया के बहुत बड़े फैन रहे हैं, लेकिन पैसों के आगे वह देशभक्ति भूल गए. अरुण चाहते हैं कि इस बार का वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड जीते. यह इंडियन फैन वर्ल्ड कप जीतने के लिए न्यूजीलैंड की हौसलअफजाई करते हुए देखा गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पैदा हुए अरुण हमेशा से इंडिया के जबर्दस्त फैन रहे हैं लेकिन इस बार पैसों के आगे वह मजबूर हो गए. 

कैच पकड़ने का मिला इनाम
अरुण की इस सोच के पीछे असली कारण है इनामी राशि. जी हां, अरूण ने भारत और जिंबाब्वे के बीच वर्ल्ड कप के पूल बी मैच के दौरान शनिवार को आकलैंड के ईडन पार्क में एक हाथ से कैच पकड़ा और वह 'टुई कैच ए मिलियन' में ऐसा करने वाले छठे व्यक्ति हैं. इसके चलते अरूण अब बाकी के पांच व्यक्तियों के साथ 350000 न्यूजीलैंड डालर (लगभग 260000 अमेरिकी डालर) की इनामी राशि बांटेंगे.

बढ़ जाएगा इनामी राशि  
अरुण को मिलने वाली यह इनामी राशि न्यूजीलैंउ की परफार्मेंस के अनुसार बढ़ भी सकती है. यह इनामी राशि न्यूजीलैंड के क्वार्टर फाइनल मैच जीतने पर 5 लाख, सेमीफाइनल जीतने पर 7, 50000 और वर्ल्ड कप जीतने पर 10 लाख न्यूजीलैंड डालर हो जाएगी. अब ऐसे में अरुण न्यूजीलैंड के ही जीतने की प्रार्थना करेंगे. इस कंप्टीशन में हिस्सा लेने के लिए फैंस को टुई 2015 'टुई कैच ए मिलियन' टीशर्ट पहनकर मैदान पर आना है और एक साथ से कैच पकड़ना होता है. फिलहाल रिपोर्ट का यह कहना है कि 7 साल पहले भारत से आकलैंड आए अरूण ने कहा कि वह इस पैसे से बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और काफी एक्साइटेड हैं.

न्यूजीलैंड ही वर्ल्ड कप जीते
यहां पर पैसे से बढ़कर कुछ नहीं, इसका ताजा उदहारण एक बार फिर सामने आ गया. 24 वर्षीय अरुण भारद्वाज जोकि इंडिया के बहुत बड़े फैन रहे हैं, लेकिन पैसों के आगे वह देशभक्ति भूल गए. अरुण चाहते हैं कि इस बार का वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड जीते. यह इंडियन फैन वर्ल्ड कप जीतने के लिए न्यूजीलैंड की हौसलअफजाई करते हुए देखा गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पैदा हुए अरुण हमेशा से इंडिया के जबर्दस्त फैन रहे हैं लेकिन इस बार पैसों के आगे वह मजबूर हो गए. 


कैच पकड़ने का मिला इनाम
अरुण की इस सोच के पीछे असली कारण है इनामी राशि. जी हां, अरूण ने भारत और जिंबाब्वे के बीच वर्ल्ड कप के पूल बी मैच के दौरान शनिवार को आकलैंड के ईडन पार्क में एक हाथ से कैच पकड़ा और वह 'टुई कैच ए मिलियन' में ऐसा करने वाले छठे व्यक्ति हैं. इसके चलते अरूण अब बाकी के पांच व्यक्तियों के साथ 350000 न्यूजीलैंड डालर (लगभग 260000 अमेरिकी डालर) की इनामी राशि बांटेंगे.


बढ़ जाएगा इनामी राशि
अरुण को मिलने वाली यह इनामी राशि न्यूजीलैंउ की परफार्मेंस के अनुसार बढ़ भी सकती है. यह इनामी राशि न्यूजीलैंड के क्वार्टर फाइनल मैच जीतने पर 5 लाख, सेमीफाइनल जीतने पर 7, 50000 और वर्ल्ड कप जीतने पर 10 लाख न्यूजीलैंड डालर हो जाएगी. अब ऐसे में अरुण न्यूजीलैंड के ही जीतने की प्रार्थना करेंगे. इस कंप्टीशन में हिस्सा लेने के लिए फैंस को टुई 2015 'टुई कैच ए मिलियन' टीशर्ट पहनकर मैदान पर आना है और एक साथ से कैच पकड़ना होता है. फिलहाल रिपोर्ट का यह कहना है कि 7 साल पहले भारत से आकलैंड आए अरूण ने कहा कि वह इस पैसे से बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और काफी एक्साइटेड हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk