घड़ी कोई भी हो टाइम जरूर दिखाती है, लेकिन मोबाइल फोन के जमाने में लोगों ने तो आजकल घड़ी पहनना ही छोड़ दिया है। ऐसे में अब एक नई घड़ी मार्केट में आई है जो एनएफसी यानी नियर फील्ड कम्युनिकेशन सिस्टम से लैस है और आने वाले समय में काफी कमाल की साबित हो सकती है। Watch2pay नाम की एक कंपनी ने हाल ही में भारत में अपनी दो घड़ियां उतारी हैं। एनएफसी सिस्टम वाली यह घड़ियां दिल्ली मेट्रो के सफर के दौरान एक मेट्रो कार्ड या टोकन की तरह इस्तेमाल की जा सकती हैं। खास बात यह है कि मेटल और नॉन मेटल डिजाइन वाली इन घड़ियों में आप सिम की तरह एक मेट्रो कार्ड को इंसर्ट कर सकते हैं। इसके बाद आपकी घड़ी तो मेट्रो कार्ड बन जाएगी। बल घड़ी दिखाइए और मेट्रो स्टेशन में एंट्री पाइए।

 

यह हाईटेक घड़ी अंतरिक्ष की तो नहीं पर दिल्ली मेट्रो में मजे की सैर जरूर कराती है!

 

सिर्फ 30 सेकेंड में बुक हो जाएगा तत्काल टिकट! जानिए हाईटेक तरीका

 

कैसे करेंगे घड़ी का इस्तेमाल
इस घड़ी में यह मेट्रो कार्ड लगाने के बाद आप इसके कार्ड को पेटीएम से भी रिचार्ज कर सकते हैं। इसके लिए घड़ी के मेट्रो कार्ड को एक स्पेशल नंबर लॉट किया गया है। मेट्रो कार्ड घड़ी को रिचार्ज कराने के बाद आप दिल्ली मेट्रो में बड़ी आसानी से सफर कर सकते हैं मेट्रो स्टेशन पर एंट्री के समय एंट्री गेट पर जहां आप अपना कार्ड लगाते हैं बस आपको वहां पर इस घड़ी को टच कराना है। ऐसा करते ही एंट्री गेट खुल जाएंगे और आप अपना सफर कर पाएंगे। इस कंपनी ने डीएमआरसी के साथ टाई-अप किया है डीएमआरसी ने बताया कि सिम बेस्ट इस घड़ी को रेगुलर मेट्रो कार्ड की तरह दिल्ली मेट्रो में कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है और दिल्ली मेट्रो के किसी भी काउंटर से इसे नार्मल कार्ड की तरह रिचार्ज भी कराया जा सकता है।

यह हाईटेक घड़ी अंतरिक्ष की तो नहीं पर दिल्ली मेट्रो में मजे की सैर जरूर कराती है!

बिना क्रेडिट कार्ड के भी EMI पर ले सकते हैं स्मार्टफोन, शाओमी ने लॉन्च की यह यूनीक सर्विस
https://www.inextlive.com/Xioami-launches-cardless-emi-option-for-its-products-201710140013

 

बिना क्रेडिट कार्ड के भी EMI पर ले सकते हैं स्मार्टफोन, शाओमी ने लॉन्च की यह यूनीक सर्विस

 

घड़ी के शानदार फीचर्स
अब बात करते हैं इस घड़ी की कीमत की। देखने में यह घड़ी काफी शानदार है फिलहाल आप इसे पेटीएम मॉल से खरीद सकते हैं। जहां पर इसकी स्टार्टिंग प्राइस 2,999 रुपए है वैसे तो यह घड़ी करीब एक दर्जन डिजाइन में उपलब्ध है जिनमें से कुछ प्रीमियम वेरिएंट है जैसे गोल्ड, स्टेनलेस स्टील रोज आदि। इस घड़ी के प्रीमियम मॉडल की कीमत साढ़े नौ हजार के आसपास है इन घड़ियों में स्टील के स्ट्रैप के साथ साथ सिलिकॉन स्ट्रैप भी मौजूद है। अपनी पसंद के अनुसार आप इनमे से कोई भी चूज कर सकते हैं। यह घड़ियां पूरी तरह वाटर रेसिस्टेंट हैं, स्क्रैच प्रूफ है और इनके साथ मिल रही है 1 साल की वारंटी। फिलहाल वॉचटूपे नाम वाली ये घडियां ऑस्ट्रिया की कंपनी LAKS द्वारा बनाई जा रही हैं। अभी तो फिलहाल NFC सिस्टम वाली इन घड़ियों को दिल्ली मेट्रो के सफर में इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में इन घड़ियों से आप तमाम शॉपिंग काउंटर्स पर पेमेंट भी कर पाएंगे।

यह हाईटेक घड़ी अंतरिक्ष की तो नहीं पर दिल्ली मेट्रो में मजे की सैर जरूर कराती है!

 

आपका स्मार्ट फोन गिर जाए या हो जाए चोरी तो उसे खोजने का ये है बेस्ट तरीका


Technology News inextlive from Technology News Desk

 

 

Technology News inextlive from Technology News Desk