1 . हिन्दू शास्त्रों में हाथी का बहुत अहम रोल बताया गया है। कहते हैं कि वह गृहस्थी, परिवार और दाम्पत्य में खुशियां ही खुशियां लेकर आता है। सिर्फ यही नहीं ये भी कहते हैं कि जिस घर में हाथी आता है वहां सौभाग्य और ऐश्वर्य का वास हो जाता है। आप भी अगर वास्तु पर विश्वास करते हैं तो सामने वाले को तोहफे में किसी भी धातु का हाथी दीजिए। कहते हैं कि परिवार में अगर किसी को धातु का हाथी मिलता है तो वो मुखिया की आमदनी बढ़ाता है।

2 . अब अगर आपको गिफ्ट करने के लिए कोई धातु का हाथी न मिले तो आप हाथी की तस्वीर या कोई पेंटिंग भी गिफ्ट कर सकते हैं। पोस्टर का ये हाथी परिवार की खुशियों को बढ़ाएगा।

3 . इसके अलावा आपको बाजार में अगर ऐसी कोई गणेश जी की प्रतिमा मिल जाए जो आगे और पीछे दोनों तरफ से दिखती हो, तो उसे तोहफे में दीजिए। ये तोहफा सामने वाले के घर पर सौभाग्य लाता है। आपको ये तोहफा अगर मिलता है तो आप इसे घर के मुख्य द्वार पर स्थापित करें।

4 . एक बात का ध्यान जरूर रखें कि किसी को भी लटकने या टंगने वाले गणेश जी भेंट न करें।

गिफ्ट में मिलेंगी ये चीजें तो बदल जाएगी आपकी किस्‍मत

5 . पियोनिया के फूल का नाम तो आपने सुना ही होगा। फेंगशुई की दुनिया में इसका बहुत नाम है। दरअसल इसको फूलों की रानी कहा जाता है। इसका चित्र घर में लटकाने से घर में सौभाग्य की बारिश होती है। सिर्फ यही नहीं घर में अगर कोई शादी लायक लड़की है तो उसको भी उसका मनचाहा वर मिलता है।

6 . अब जरूरत पड़ती है ये जानने की कि फूल के इस चित्र का इस्तेमाल आप कैसे करें। बता दें कि इन्हें आप अपने ड्राइंग रूम के दक्षिण पश्िचम दिशा में रखें। ऐसा करने से ये आपके परिवार में सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं।

पढ़ें इसे भी : मानो या ना मानो पर इस पत्थर से निकलता है खून

7 . अब आप सोच रहे होंगे कि ये चीजें आपके लिए शुभ हैं तो क्या जरूरत कि कोई इन्हें गिफ्ट ही करे। आपके हिसाब से आप इनको पहले ही खरीद लो। ऐसा नहीं है। सबसे जरूरी बात ये है कि ये चीजें तभी आपके लिए लगी होंगी जब इन्हें आपको कोई गिफ्ट करेगा। आप इनको अगर खुद खरीद लेंगे तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा। ऐसे में आप भी कोशिश करें कि किसी को तोहफा देना हो तो ऐसा ही कुछ दीजिए।

गिफ्ट में मिलेंगी ये चीजें तो बदल जाएगी आपकी किस्‍मत

Weird Newsinextlive fromOdd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk