सिर से पैर तक बुर्के में होकर भी करती हैं लाजवाब डांस
21वीं सदी में जहां एक ओर दुनिया काफी हाईटेक होकर आगे बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर ISIS जैसे संगठन महिलाओं की आजादी को पैरों तले कुचलते हुए उन्हें सामान की तरह खरीद बेच रहे हैं, अथवा पाकिस्तान जैसे देश अपने पति द्वारा पीटे जाने पर महिलाओं से विरोध का अधिकार भी छीनने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में पूरी दुनिया के कट्टरपंथियों को मुस्लिम धर्म का असली मतलब सिखाने के लिए ये तीन मुस्लिम लड़कियां बुर्का पहनकर भी अमेरिकन हिप-हॉप डांस कर रही हैं। अमीराह सैकेट नाम की इस महिला ने यह डांस ग्रुप बनाया है जिसका नाम है 'We're Muslims Don't Panic'। सिर से पैर तक बुर्के में ढकी होने के बाद भी ये तीनो पेश करती हैं शानदार हिप-हॉप डांस।
मुस्लिम महिलाओं को देना चाहती हैं अलग पहचान
'We're Muslims Don't Panic' डांस ग्रुप बनाने वाली अमीराह सैकेट कहती हैं कि एक महिला को हिजाब और नकाब में देखकर कई बार लोग उसकी असली पहचान को ही अनदेखा करते हैं। उसकी अच्छाईयां और क्षमताएं एक बुर्के की ओट में छुप जाती हैं। हम उसको ही बाहर लाना चाहते हैं। अमीराह का मानना है कि फ्रांस जैसा लिबर्ल देश भी जब महिलाओं को बुर्का पहनने से रोकता है तो वो उनकी स्वतंत्रता को छीनने की ही कोशिश है। अमीराह के साथ इमान और खदीजा नाम की दो और लड़कियां इस डांस ग्रुप का हिस्सा हैं। ये तीनों अमेरिका से लेकर तमाम वेस्टर्न और यूरोपियन देशों में अपनी परफार्मेंस दे चुकी हैं।
अमेरिका की खदीजा का डांस और बुर्के से है पुराना नाता
US के वेस्ट मिशिगन डांस सेंटर की डांसर खदीजा कहती हैं कि 13 साल की उम्र से उनका हिजाब, नकाब और डांस से नाता है। वो कई बार बुर्का न पहनने वाली महिलाओं से ज्यादा खुद को खूबसूरत महसूस करती हैं। इसी अहसास और सम्मान को वो दुनिया की तमाम मुस्लिम लड़कियों और महिलाओं तक पहुंचाना चाहती हैं।
International News inextlive from World News Desk