ऐसी है तस्वीर की कहानी
एक फेसबुक यूजर ने हाथी के एक जोड़े की असल तस्वीर को फेसबुक पर शेयर किया है। इसको देखकर एक बेहद पुरानी कहावत याद आती है। वो है कि एक तस्वीर हजार शब्द बयां करती है। इस तस्वीर में भी कुछ ऐसा ही है। ये एक तस्वीर आपको हाथी के इस जोड़े का दर्द बयां करेगी।

तस्वीर पर लिखा है ये कैप्शन
इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा गया है कि इस तस्वीर को एक इंडियन हाई-वे पर क्लिक किया गया है। इसमें आपको हाथी के इस जोड़े के बीच का प्यार साफ नजर आ रहा होगा। दरअसल इनको हमेशा-हमेशा के लिए अलग करके कहीं दूर ले जाया जा रहा है। ऐसे में अलग-अलग ट्रक पर होने के बावजूद दोनों एकदूसरे को अपनी सूंड़ की मदद से पकड़कर अपना दुख एकदूजे से बयां कर रहे हैं।

हाथी के जोड़े की ये दर्दभरी कहानी आपकी भी आंखें कर देगी नम

पढ़ें इसे भी : न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की ये अजीबो-गरीब परंपराएं गुदगुदा देंगी आपको भी

इन्होंने अपलोड की ये तस्वीर
फोटो को अपलोड करने वाले यूजर बंगलुरु में एक फ्रीलांसर रिपोर्टर हैं। उन्होंने इस तस्वीर को किसी इंडियन हाईवे पर क्लिक किया। उनके इस पोस्ट को शेयर कराने का मतलब इन बुजबानों की तस्करी का दर्द सामने लाना है। आपको बता दें कि इन जानवरों की खाल और इनके महंगे से महंगे अंगों को बेचने के लिए इनकी तस्करी जबरदस्त तरीके से की जाती है। इंसान अपनी लालच में इन मासूमों को दर्द से जरा भी नहीं चूकता।

हाथी के जोड़े की ये दर्दभरी कहानी आपकी भी आंखें कर देगी नम

पढ़ें इसे भी : नये साल में होना चाहते हैं सफल तो अपनायें ये टिप्स

लोगों ने दी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया
फेसबुक पर हाथी के जोड़े की दर्दभरी तस्वीर को देखने के बाद अलग-अलग यूजर्स ने अपने अहसासों को बयां किया है। देखिए, किसने कहा क्या इस तस्वीर पर। किसी ने इन जानवरों की बुद्धिमत्ता की तारीफ की, तो किसी ने इनके दर्द को अहसनीय बताया। और भी कुछ यूजर्स ने कहा ऐसा-ऐसा...।

पढ़ें इसे भी : लड़कियां छह और पैर दस ये कैसा हिसाब है सांभा

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk