पहले ही हो चुका था ऐलान
फरवरी महीने में ही यूएई के वाइस प्रेसीडेंट व पीएम तथा दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम और अबू धाबी के शहजादे व यूएई के उप सुप्रीम कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने 100 साल की इस राष्ट्रीय परियोजना के बारे में ऐलान किया था। यूएई की सरकार इस महत्वाकांक्षी परियोजना में विशेषज्ञ अंतरराष्ट्रीय संगठनों और वैज्ञानिक संस्थानों का सहयोग लेगी। गुरुवार को इसी क्रम में आगे की जानकारियां प्रस्तुत की गईं।
अगले 100 साल में मंगल पर शहर बसाएगा यूएई
क्या है मौजूदा परियोजना
प्रोग्र्राम डायरेक्टर ऑफ मार्स 2117 प्रोग्र्राम सईद अल गेरवाई ने जानकारी दी और इस बात को खुलकर स्वीकारा कि यूएई अपने इस मार्स मिशन के साथ दुनिया के दिग्गज देशों के समक्ष स्पेस रेस में उतरने को तैयार है। जहां बाकी देश यहां अपने लोग भेजने, अपना बेस बनाने और यहां की सैर कराने की योजनाओं तक कही सीमित हैं वहीं यूएई की स्पेस एजेंसी लोगों को यहां बसने का सपना पूरा करने का मौका देगी और यहां बकायदा टाउनशिप बसाएगी। इतना ही नहीं स्पेस एक्सप्लोरेशन को नए लेवल पर ले जाने के लिए भी वो काफी प्रयास कर रही है।
अगले 100 साल में मंगल पर शहर बसाएगा यूएई
बड़ा सवाल: कितना सच होगा दावा
यूएई ने जिस हिसाब से अपने शहरों को ग्र्रूम किया है और इंसानी जीवन को नए आयाम पर पहुंचाने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति के लिए जाने जाने वाला यह देश परियोजना को लेकर काफी गंभीर है। अभी कई महत्वपूर्ण बातों का खुलासा नहीं किया गया है जैसे कि यहां की कॉलोनी के लिए ऊर्जा जरूरतें कैसे पूरी होंगी, रहने वाले लोगों के लिए पीने का पानी और खाने की क्या व्यवस्था होगी। मगर, यूएई ने गुप्त रूप से इस परियोजना पर काम शुरू कर दिया है और वो उन सभी फैक्टर्स को सॉर्ट आउट करने की कोशिश कर रहा है जो उसके सामने दिक्कत पैदा कर सकते हैं।  
अगले 100 साल में मंगल पर शहर बसाएगा यूएई
इंडिया इस होड़ में कहां है
इंडिया ने अपने मार्स मिशन के तहत मंगलयान भेजा था। मंगलयान इस वक्त धरती से 20 करोड़ किलोमीटर दूर है और एकदम ठीक अवस्था में है। इसे बनाने वाले इसरो संस्थान का कहना है कि 450 करोड़ के इस मिशन को अभी मार्स का चक्कर  लगाते 17 महीने ही हुए हैं। लेकिन यह कम से कम दस और नए साल का गवाह बन सकता है। फिलहाल, इंडिया ने चांद और मंगल पर इंसानों को उतारने के प्रोजेक्ट के बजाए अन्य ग्रहों पर अपने खोजी यान भेजने पर फोकस किया है। चीन, अमेरिका, यूरोपियन एजेंसी और प्राइवेट कंपनीज जैसे की एलोन मस्क की स्पेस एक्स और वर्जिन गैलेक्टिक भी इस दिशा में काम कर रही हैं।
अगले 100 साल में मंगल पर शहर बसाएगा यूएई

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk