अमेरिकन कंपनी देती है लाखों रुपये
हम बात कर रहे हैं एक अमेरिकी कंपनी की जो लॉस एंजलिस के कलवर सिटी में स्थित है। इस कंपनी का नाम है स्टील हाउस एडवरर्टाइजिंग एजेंसी। कंपनी को मार्क डगलस ने वर्ष 2010 में शुरु किया था। कुछ ही समय मे कंपनी ने मार्केट मे अपनी जगह बना ली और अच्छा व्यवसाय करने लगी। ऐसे मे कंपनी के ऑनर मार्क डगलस ने अपने कर्मचारियों को छुट्टी पर जाने के लिए एक स्कीम लॉन्च की। जिससे उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाया जा सके। जिन लोगों ने कंपनी की इस स्कीम का फायदा लिया उनके कार्यक्षमता में आश्चर्यजनक रूप से सुधार हुआ। कंपनी को इस स्कीम को लॉन्च करने के बाद अच्छे परिणा मिले।
साल मे एक बार मिलता है ऑफर
इस स्कीम के तहत कंपनी का कोई भी कर्मचारी सालभर में कंपनी की तरफ से डेढ लाख रूपए के खर्च पर दुनिया में कहीं भी घूमने जा सकता है। बस उसे घूमने के खर्चों का बिल कंपनी को देना होगा। कंपनी उसे अगले ही दिन सारा पैसा दे देगी। अगर किसी कर्मचारी के पास घूमने जाने के लिए टिकट या अन्य चीजों के लिए पैसा नहीं है तो वह कंपनी के क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकता है। डगलस का मानना है कि सभी कंपनियां इस तरह की पॉलिसी ला सकती हैं। डगलस ने बताया कि यह पॉलिसी उनके खुद के अनुभव से प्रेरित है जब वो खुद नौकरी करते थे। पिछले तीन साल में सिर्फ तीन लोग कंपनी में से नौकरी छोडकर गए हैं।Weird News inextlive from Odd News Desk