इंडिया वाले भी कार पार्किंग की समस्या से परेशान
पूरी दुनिया में एक से बढ़कर एक चालाक लोग देखने को मिल जाते हैं, जो पुलिस और प्रशासन को बेवकूफ बनाकर कुछ भी करते रहते हैं। इंडियन शहरों की ही तरह दुनिया के सभी बड़े और भीड़ भाड़ वाले शहरों में सड़क पर कार पार्किंग एक बड़ी समस्या बन गई है। दिल्ली जैसे शहरों में यहां वहां कहीं भी सड़क किनारे कार पार्क दो, ट्रैफिक पुलिस वाले उसे टो करके ले जाते हैं। ऐसे में कार मालिकों के लिए कार पार्किंग एक बड़ी समस्या बनर रहती है।
कार पार्किंग के लिए इस चाइनीज महिला ने निकाली अनोखी तरकीब
कार पार्किंग की इस समस्या का कोई बढ़िया न इंडिया में निकला है और न चाइना में, लेकिन चाइना की इस महिला ने सबकी न सही अपनी कार को मनपसंद जगह पार्क करने का अनोखा तरीका खोज निकाला है। दरअसल यह महिला अपनी कार में जहां कहीं भी जाती है अपने साथ एक फेक पार्किंग मैट और बिल्कुल सरकारी जैसा दिखने वाला फर्जी पार्किंग साइन बोर्ड भी लेकर चलती है। अब सड़क के किनारे या किसी भी पब्लिक प्लेस पर जहां भी इनका कार पार्क करने कस मन होता है, वो जमीन पर पार्किंग स्पेस जैसी दिखने वाली मैट बिछाकर बगल में पार्किंग साइन बोर्ड लगा देती है। अब अपने इस खास पार्किंग प्लेस पर कार खड़ीकर वो कितनी भी देर के लिए चली जाए, ट्रैफिक पुलिस को शक ही नहीं होता, कि ये गाड़ी गलत जगह पर पार्क है।
डैशकैम रिकॉर्डिंग से भेद खुला
इस महिला की पर्सनल पार्किंग ट्रिक का भेद तब खुला जब एक दूसरी कार के डैशकैम ने इस महिला को अपने कार पार्किंग मैट और बोर्ड को हटाते रिकॉर्ड कर लिया। अब तो बचना मुश्किल है, इन मैडम का भारी भरकम चालान कटना तो तय है। देखें यह मजेदार पार्किंग वीडियो।
Odd News inextlive from Odd News Desk