डॉक्टर्स ने की सर्जरी
चिल्ड्रंस हॉस्पिटल ऑफ चोंगकिंग नाम की मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुछ डॉक्टर्स को ये बच्चा बेहाल स्थिति में सड़क पर मिला था जिसके बाद उन्होंने इस बच्चे को यहां मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर लिया। यहां पर हृदय रोग विशेषज्ञ वू चुन ने इस बच्चे की सर्जरी की और टाईटेनियम प्लेट के इस्तेमाल से उसके दिल को सीने के अंदर सेट कर दिया। सर्जरी के बाद से ही बच्चे की स्थिति में काफी सुधार आया है। डॉक्टर्स को उम्मीद है अगले कुछ दिनों में ये बच्चा पूरे तरीके से स्वस्थ हो जाएगा। सर्जरी कर के डॉक्टर्स ने इस बच्चे को जीवनदान दिया है।
धड़क रहा था बच्‍चे का दिल सीने से बाहर,फिर हुआ कमाल
जुटाया था चंदा
इस बच्चे की सर्जरी करने के लिए डॉक्टर्स ने मिलकर करीब 20 हजार यूनान का चंदा इकठ्ठा किया था। डॉक्टर्स की मानें तो बच्चे का दिल सीने के बाहर तब ही होता है जब उसको पेंटोलॉजी ऑफ सैंनट्रेल नामक बिमारी हो जाएं। बता दें कि ये बीमारी 10 लाख में से किसी एक बच्चे को ही होती है। सर्जरी के बाद से बच्चे की हालत में काफी सुधार आया है। डॉक्टर्स का कहा है कि अब ये बच्चा आम बच्चों जैसी ही अपनी जिंदगी जीएगा।
धड़क रहा था बच्‍चे का दिल सीने से बाहर,फिर हुआ कमाल

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk