ट्यूमर के चलते हुआ दो बार जन्म
अमेरिका में रहने वाली एक महिला को गर्भावस्था के दौरान पता चला कि उसके गर्भ में पल रहा बच्चा एक खास किस्म के साक्रोकोसीयगल टेराटोमा नाम के ट्यूमर से ग्रस्त है। इस के विकसित होने की स्थित में बच्चे की गर्भ में ही मृत्यु हो सकती थी। इसी के कारण उस बच्चे को गर्भ से निकाल कर ट्यूमर हटाया गया और उसके बाद उसे गर्भ में वापस स्थापित किया गया और प्रेगनेंसी की अवधि पूरी होने पर उस बच्चे का फिर से जन्म हुआ।
देखें वीडियो : डिलीवरी के बाद मां के पेट से बाहर एकबार फिर पैदा कराना पड़ा इस बच्चे को
कुछ ऐसे चला मामला
जिस किस्म के ट्यूमर से बच्चा ग्रस्त था वो एक बोनटेल ट्यूमर होता है। ये बच्चे के साथ साथ मां के गर्भ में विकसित होता है। अगर इस की वृद्धि ना रुके तो इससे बच्चे को जन्म के पहले कार्डिक अरेस्ट हो सकता है और उसकी गर्भ में ही मौत हो जाती है। इसलिए इस बच्च्ी को प्रेगनेंसी के 23वें हफ्ते में मां के गर्भ से निकाल कर उसकी सर्जरी की गयी।करीब 20 मिनट के ऑपरेशन के बाद बच्चे को वापस बच्चेदानी में स्थापित कर दिया गया। इस सर्जरी के 12 हफ्ते बाद प्रेगनेंसी का समय पूरा होने पर सी सक्शन के द्वारा बच्ची का सामान्य जन्म हुआ।
Weird News inextlive from Odd News Desk