क्या है ये ऐप
यह ऐप आपका बेहद पर्सनल और रियल टाइम पर आपको सलाह उपलब्ध करायेगा. इससे आप सूर्य की किरणों से बच सकते हैं. दरअसल हाल ही में हुये एक शोध में इस तरह का दावा किया गया है. ये सोलर सेल मोबाइल ऐप आपको सूर्य से सुरक्षा संबंधी सलाह उपलब्ध करायेगा. ये सलाह पूरी तरह से यूवी (पराबैगनी) सूचकांक और उपयोगकर्ता की निजी जानकारियों पर आधारित होगी. इतना ही नहीं यह उपयोगकर्ताओं को सनस्क्रीन लगाने और दोबारा उसे लगाने के बारे में भी बतायेगा.

74 लोगों ने किया इस्तेमाल
इसके साथ ही शोधकर्ताओं ने यह भी बताया कि सोलर सेल मोबाइल ऐप सूर्य से सुरक्षा की आदत को बढ़ावा देने के लिये है. ऐसे में शोधकर्ताओं ने मोबाइल ऐप  का मूल्यांकन करने के लिये एकत्रित किये गये 202 वयस्कों के नमूनों का परीक्षण भी किया. इसी क्रम में 96 प्रतिभागियों को मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करने को कहा गया था. इनमें से 74 लोगों (77 फीसदी) ने इसका इस्तेमाल किया.

तो हो गई मौसम की बेहतर तैयारी
इस दौरान शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन प्रतिभागियों के पास ऐप नहीं था (17.4 फीसदी), उनकी तुलना में उन प्रतिभागियों ने सात हफ्ते से ज्यादा समय तक चौड़े किनारों वाली टोपी का इस्तेमाल किया. इनमें पास भी ऐप था (28.3 फीसदी). इसका मतलब यह है कि जिन लोगों के पास यह ऐप मौजूद था, उन्होंने बदलते हुये मौसम की बेहतर तैयार कर ली और वो धूप को लेकर हर तरह से तैयार हो गये.

नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के साथ किया करार
वहीं दूसरी ओर जिन महिलाओं (46.4 फीसदी) ने ऐप का इस्तेमाल किया, उन्होंने पुरुषों (43.3 फीसदी) की तुलना में सूर्य से बचाव के ज्यादा प्रयास किये, क्योंकि उन्होंने ऐप की सलाहों को ज्यादा से ज्यादा स्वीकार किया. बताया जा रहा है कि सोलर सेल ऐप को क्लेन बेंडेल इंक ने नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के साथ करार के तहत विकसित किया है. वहीं प्रकाशन की बात करें तो इस शोध को जर्नल जामा डर्मटोलॉजी में ऑनलाइन प्रकाशित किया गया है. वहां इसे आसानी से पढ़ा जा सकता है और इसके बारे में जाना जा सकता है.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk