कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। अक्षय तृतीया का दिन शुभ कामों के लिए काफी मंगलमय माना जाता है। इस अक्षय तृतीया अगर आप सोना खरीदने के मूड में नही हैं तो कोई बात नही। ऐसी और भी कई चीजें है जिन्हें आप अपनी पॉकेट को ज्यादा दिक्कत न देते हुए, इस अक्षय तृतीया पर घर लाकर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पा सकते है। ऐसा भी कहा जाता है कि अक्षय तृतीया पर खरीदी हुई चीजें लंबे समय तक चलती हैं और इसका फल भी काफी शुभ माना जाता हैं। तो आइए फटाफट से जानते हैं कि आप इस अक्षय तृतीया सोने के अलावा और किन चीजों को अपने घर ला सकते हैं।
1. दक्षिणावर्ती शंख
दक्षिणावर्ती शंख को घर लाने से हमेशा सुख-समृद्धि का वास रहता है। इस बात का खास ध्यान रखें कि घर के मंदिर में एक से ज्यादा शंख न रखें।
2. श्री यंत्र
अक्षय तृतीया के दिन श्री यंत्र को खरीदना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है। आप इस दिन कुबेर यंत्र भी घर ला सकते हैं। इससे आप के घर में कभी भी धन की कमी नही होगी।
3. कौड़ी
कौड़ी मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय हैं। आप इसे मां लक्ष्मी के चरणों में रखकर अगले दिन इन लाल कपड़े में लपेटकर इन कौड़ीयों को अपने लॅाकर में रखें।
4. जौ
अगर आप अक्षय तृतीया के दिन कुछ नही खरीद पा रहे है तो कम से कम जौ जरूर खरीदे। शास्त्रों में इसे सोना खरीदने जितना ही शुभ माना जाता है।
5. घड़ा
अक्षय तृतीया के मौके पर घड़ा खरीदना भी बहुत शुभ होता है। अगर आप सोना नही खरीद सकते तो आप घड़ा खरीदकर भी अक्षय तृतीया मना सकते है।