गरीब परिवार का है प्रेम
मुंबई के खारघर इलाके में रहने वाले प्रेम ठाकुर को बचपन से ही कारों का काफी शौक था। प्रेम की ख्वाहिश थी कि वह खुद एक कार का निर्माण करे। हालांकि परिवार की तंगी हालत के चलते उसके सामने काफी चुनौतियां थी। प्रेम के पिता ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं। ऐसे में उसे कोई उच्च शिक्षा नहीं मिली। फिर भी प्रेम के अंदर सीखने की ललक थी और उसने इंटरनेट का अपना टीचर बना लिया। प्रेम ने यू-ट्यूब पर कार बनाते हुए कई वीडियोज देखे और फिर उनसे सीखकर अपनी नई कार बनाने का आइडिया लिया।

 



2.5 लाख का आया खर्च
प्रेम बताता है कि, उसके पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं होता तो इसे बना पाना असंभव था। फिर भी किसी तरह जुगाड़ कर उसने अपने सपनों को रफ्तार दी। प्रेम ने कबाड़ी की दुकान से एक सेकेंड हैंड हुंडई की गाड़ी खरीदी। फिर इसको नया रूप दिया। इस गाड़ी को बनने में लगभग 2.5 लाख रुपये का खर्च आया। लेकिन अब प्रेम जब इस गाड़ी को लेकर सड़कों पर निकलता है तो देखने वाले देखते ही रह जाते।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk