1- दो हजार रुपए का नया नोट गुलाबी रंग का होगा। नोट में महात्मा गांधी की नई सीरीज वाली फोटो होगी। नए नोट में किसी तरह का कोई लेटर नहीं लिखा होगा। जारी होने वाले सभी नोटों पर आरबीआई के नए गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे।
2- नोट में पीछे की ओर प्रिंटिंग ईयर '2016' छपा होगा। नोट में पीछे की तरफ ही मंगलयान की फोटो होगी। नोट के आगे और पीछे का डिजाइन ज्योमैट्रिक कलर पैटर्न के हिसाब से होगा।
3- नोट के आगे की तरफ सी थ्रू रजिस्टर में दो हजार रुपए लिखा होगा। आईडेंटिफिकेशन मार्क के ऊपर दिखाई देने वाली फूल सी आकृति सी थ्रू रजिस्टर के नाम से जानी जाती है। नए नोट में फूल की जगह 2000 मूल्य लिखा होगा। जो रोशनी में दिखेगा।
4- दो हजार के नोट में गांधीजी की फोटो के साइड में लेटेंट पिक्चर होगी। जिसमें जितने का नोट है उसकी संख्या लिखी होती है। प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को भी नए नोट से जोड़ा गया है। गांधी जी के चश्मे के साथ नोट में स्वच्छ भारत भी लिखा होगा।
5- नए नोट पर देवनागरी लिपि में भी नोट की वैल्यू यानी 2000 लिखा होगा। इसके बीच में महात्मा गांधी की पोट्रेट भी होगी।
6- नए नोट में बाएं ओर छोटे अक्षरों में आरबीआई और दो हजार लिखा होगा। वहीं पीछे की ओर 15 अलग भाषाओं में दो हजार रूपये लिखा होगा।
7- सिक्युरिटी थ्रेड में भारत आरबीआई और 2000 लिखा होगा। नोट को झुकाने पर इसका कलर थ्रेड ग्रीन से ब्लू कलर में बदलेगा।
8- नोट के राइट साइड गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई के नए गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। इस ओर ही आरबीआई का चिन्ह भी होगा।
9- नए नोट में नीचे से राइट साइड रुपए के सिंबल के साथ 2000 लिखा होगा। ये कलर चेंज इंक में लिखा है। जो ग्रीन से ब्लू में बदलेगा। नए नोट में अंको में सीरीज के अंक छोटे से बड़े आकार में होंगे।
10- नोट के ऊपर से बाईं ओर और नीचे से दाईं ओर नंबर पैनल होगा। पैनल में नंबर छोटे से बड़े होंगे। कमजोर आंखों वालों के लिए महात्मा गांधी की पोट्रेट, अशोक पिलर और ब्लीड लाइन और आइडेंटिटी मार्क उभरा हुआ होगा।
11- नए नोट में राइट साइड 2000 का इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क होगा। इसमें राइट साइड अशोका का चिन्ह होगा।
12- दाईं ओर रेकट्राइंगल का साइन उभरा हुआ होगा। जिसके बीचोबीच 2000 लिखा होगा। नए नोट में बाईं और दाईं ओर सात एंगुलर ब्लीड लाइन उभरी हुई होगी।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk