1 छोटे उम्र में स्कूल से निकाला गया
जानकारी के मुताबिक स्कूल में कम अटेंडेंस होने के चलते एआर रहमान को 15 साल की उम्र में ही स्कूल से निकाल दिया गया था। इससे ये साफ़ जाहिर होता है कि रहमान का पढ़ाई में बिलकुल भी मन नहीं लगता था।
2 हिन्दू परिवार में जन्म
ये तो सभी जानते हैं कि रहमान का जन्म हिंदू परिवार में हुआ था और उनका नाम एएस दिलीप कुमार था। लेकिन एक बार उनकी छोटी बहन बहुत बीमार पड़ गई और उसकी सलामती के लिए उन्होंने मस्जिदों में दुआयें मांगी। उनकी दुआ जल्द ही कुबूल हो गई और उनकी बहन चमत्कारिक रूप से एकदम स्वस्थ हो गई। इससे प्रभावित होकर रहमान ने इस्लाम कबूल किया। इसके बाद उनका नाम दिलीप से एआर रहमान हो गया।
3 पत्नी का नाम सायरा बानो
दिलचस्प बात ये है कि रहमान की पत्नी का नाम सायरा बानो है। बता दें कि मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी का नाम भी सायरा बानो है। हम इसको एक इतेफाक ही कह सकते हैं।
4 रहमान शांति में मनाते हैं अपना जन्मदिन
बताया जाता है कि रहमान को शोर गुल में अपना जन्मदिन मनाना बिलकुल पसंद नहीं है। ये हर बार अपना जन्मदिन अनाथ बच्चों के साथ मिलकर शांति माहौल में मनाते हैं।
5 इस फिल्म के लिए गाना
कुछ ही लोग जानते होंगे कि ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’ का ऑस्कर वीनिंग सॉन्ग ‘जय हो’ को वास्तव में उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘युवराज’ के लिए कम्पोज किया था। लेकिन किसी कारणों से उसे फिल्म में शामिल नहीं किया गया।
6 बनना चाहत थे कंप्यूटर इंजीनियर
जानकारी के मुताबिक एआर रहमान कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते थें, लेकिन म्यूजिक के प्रति अधिक लगाव की वजह से वे उस क्षेत्र कदम नहीं रख पाये।
7 रोजा नहीं थी पहली फिल्म
लगभग सभी लोग यही जानते हैं कि एआर रहमान की पहली फिल्म ‘रोजा’ थी, लेकिन ऐसा नहीं है। उनकी पहली फिल्म मलयालम थी, जिसका नाम ‘योद्धा’ है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk