- हैंडसम पर पर भारी है अक्ल: अक्सर कहा जाता है कि महिलाओं को हैण्डसम और सेक्सी दिखने वाले युवकों का क्रेज़ होता है ये किसी हद तक सही हो सकता है लेकिन एक अध्ययन में पाया गया है कि जब बात प्यार और रिश्ते की हो तो वह इन ज़्यादा तरजीह बौद्धिक प्रवृत्ति के लड़कों को देती हैं।
तकनीक और गैजेट्स की समझ हो: एक अध्ययन में पाया गया है कि लगभग 75 प्रतिशत महिलाएं उन पुरुषों के प्रति अधिक आकर्षित होती हैं जो टेक्नोलॉजी और गैजेट्स में रूचि रखते हैं और उनकी अच्छी समझ रखते हों। बजाय उनके जो दिन में तीन घंटा अपने आपको फिट रखने में बिताते हैं। महिलायें चाहती हैं कि उनका पार्टनर टीवी, स्टीरियो या कंप्यूटर घर में रिपेयर कर दे।
गंभीर और धीमी आवाज कर देती है दीवाना: हाल में एक शोध में पता चला है कि धीमी और भारी आवाज वाले पुरुष महिलाओं को अधिक आकर्षित करते हैं। ये शोध कहता है कि अपनी धीमी और गंभीर आवाज से पुरूष महिलाओं को पूरी तरह सेड्यूस करने की ताकत रखते हैं।
- खुद को प्रेजेंटेबल बनाना जानते हों: भले ही आपकी पसर्नेलिटी कितनी भी अच्छी हो पर आप खुद को बेहतर तरीके से आकर्षक और प्रेजेंटेबल बना कर प्रस्तुत करने का तरीका ना जानते हों तो आप किसी महिला की पसंद जरा मुश्किल से ही बन पायेंगे। बेशक लम्बे सुडौल, सुन्दर और अच्छी पर्सनालिटी वाले लड़के आकर्षक हो सकते हैं लेकिन महिलाओ की पसंद का फंडा ये है कि जो अपने आप की देखभाल कर सकते हैं, वही उन की भी देखभाल कर पायेंगे। खराब ड्रेसिंग बेतरतीब बाल, गंदे नाखून, बदबूदार मोजे और पसीने से भीगी शर्ट महिलाओं को बिलकुल नहीं भाती खास कर जब आप उन्हें अपनी आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हों।
- स्टाइल की हो समझ: अगर आप समझते हैं क्योंकि आप उन पर ढेर सा खर्च कर के उन्हें पटा मेरा मतलब रिझा लेंगे तो जरा ध्यान से। क्योंकि पैसा खर्च करना ही नही उसको खर्चने का तरीका और क्या खरीदा वो भी महिलाओं को बहुत मैटर करता है। महिलाये पसंद करेंगी अगर आप उनपर खर्च करे, भले ही डिज़ाइनर कपड़ो के की जगह किसी रोडसाइड पर ही पर जो भी लें वो काफी स्टाइलिश और क्लासी होना चाहिए। यही बात आपके स्टाइल पर लागू होती हैं कि आप की स्टाइल पर भी भले ही आप के कपड़े या एसेसरीज ब्रांडेड ना हों पर क्लासी और स्टाइलिश होनी चाहिए जो आपकी पर्सनेलिटी पर सूट करे।
- हंसमुख हो और खुश रखना जानता हो: खुश रहिए और खुश रखिए ये है महिलाओं के पसंद के पुरुषों के लिए मंत्र। ऐसा तो है नहीं कि महिलाओं की जिंदगी में समस्याओं की कमी है तो जाहिर है कि वो अपने दर्द भूल कर आपके पास कुछ खुशनुमा लम्हों की तलाश करती हैं। लिहाजा ऐसे में उन्हें अपने ही जैसे एक परेशान हाल बदहवास उदास शख्स की कंपनी पसंद नहीं आयेगी। तो अगर बात और रिश्ता बनाना है तो उन्हें मुस्कराने के मौके उपलब्ध करायें ताकि आपकी हल्की फुल्की बातों में उनका तनाव कम हो जाए और वो आपके करीब आती जायें।
- केयर करे: महिलाये चाहती हैं कि कोई ऐसा हो जो उन्हें बार बार ये अहसास कराये की उसे उनकी परवाह है। जो सिर्फ उनसे प्यार करता है बस यूंही हल्की सी ठंड में बिना कहे कंधे पर शॉल फैला कर उन्हें अपने करीब कर लेना, सड़क क्रास करते हुए हाथ पकड़ लेना, बिजी देख कर बस एक कप चाय का थमा देना और बस ऐसे ही गालो को छू कर गुजर जाना ये वो बातें हैं जो उन्हें परवाह, सुरक्षा और प्यार का अहसास कराते हैं। जबकि लोगों के बीच इग्नोर करना, सीधे संबोधित करने बचना, तारीफ में कुछ कहना या सबके बीच साथ बैठने से बचना उन्हें दूरी और अनइंर्पोटेंस महसूस कराता है।
- कन्फ्यूज या हड़बड़ाये हुए ना दिखें: अक्सर अति उत्साह में आप गलत बोल जाते हैं या ऐसा कुछ कर जाते हैं जो नहीं करना चाहते तो ये आपके लिए ठीक नहीं है। क्योंकि महिलाये हमेशा ही ओवर एक्साइटेड और हड़बड़ाये पुरुषों को नापसंद करती हैं। भले ही वे खुद कन्फ्यूज और उल्झी हुई रहें पर अपने पार्टनर से हमेशा शांत रह कर सही सलाह देने की अपेक्षा करती हैं। उन्हें धीर गंभीर और सोच समझ कर काम करने वाले पुरुष ही आकर्षित करते हैं। फिजिकल रिलेशन के समय भी उन्हें वहीं मर्द पसंद आते हें जो हड़बड़ी नहीं दिखाते।
inextlive from Relationship Desk
Relationship News inextlive from relationship News Desk