सऊदी राज परिवार की ओर से विदेशी राष्ट्राध्यक्षों को महंगे उपहार देने का चलन बेहद पुराना है।
लेकिन इसमें सबसे नया मामला अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का है।
बीती मई में सऊदी अरब की यात्रा पर वर्तमान किंग सलमान ने उन्हें कई तरह के उपहार दिए थे।
एक अमरीकी पत्रिका ने डेली बीस्ट ने अमरीकी आरटीआई एक्ट की मदद से ट्रंप को मिले तोहफ़ों की लिस्ट जारी की है जिनमें 83 तोहफ़े शामिल हैं।
पानी की एक बोतल की कीमत है 65 लाख, किसमें हैं इसे खरीदने की हिम्मत
ट्रंप को गिफ्ट में मिली ये चीजें
चार जोड़ी चमड़े की चप्पलें
पीली और भूरी रंग की चमड़े की सेंडल
लाल और हरे रंग की चमड़े की सेंडल
चीता के फ़र से बनी ओढ़नी
चमड़े से बने सेंडल का डिब्बे
कुवैत के संविधान की प्रति
कई तरह की ओढ़नियां
ट्रंप घर ले जा सकते हैं ये चप्पलें?
दुबई जा रहे हैं तो ये 10 चीजें न करें, वर्ना...
अमरीकी कानून के मुताबिक़, अमरीकी अधिकारी सरकारी विदेश के दौरान $390 से ज़्यादा कीमत का गिफ़्ट नहीं ले सकते हैं। ऐसे में पूर्व अमरीकी राष्ट्रपतियों को मिले तोहफ़ों को म्यूज़ियम में रखा जाता है। हालांकि, सरकारी अधिकारी बाज़ार मूल्य पर ये तोहफ़े खरीद सकते हैं।
विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को म्यांमार की सर्वोच्च नेता आंग सान सू ची ने काले रंग की मोतियों का नेकलेस दिया था जिसे हिलेरी क्लिंटन ने अमरीका पहुंचकर 970 अमरीकी डॉलर में ख़रीदा था।
International News inextlive from World News Desk
International News inextlive from World News Desk