कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Delhi to Vaishno Devi Trains News: पंजाब में शंभू स्टेशन के नजदीक किसानों के आंदोलन के कारण इस रूट पर ट्रेनों का संचालन बिगड़ गया है और रेल यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। यही वजह है कि दिल्ली की ओर जाने वाले पैसेंजर्स परेशान हैं। ऐसे में बीते कई दिनों से कैंसल चल रही ट्रेनें आगे कुछ और दिनों रद्द रह सकती हैं। किसान आंदोलन के चलते इंडियन रेलवे ने यह फैसला किया है कि दिल्ली जंक्शन से श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटरा को जाने वाली ट्रेन जम्मू मेल और शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर रेलवे स्टेशन से दिल्ली के सराय रोहिल्ला के बीच चलने वाली विशेष रेलगाड़ी 17, 18 और 19 मई को दोनों तरफ से कैंसल रहेंगी। वहीं श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कालका एक्सप्रेस रेलगाड़ी 17 और 18 मई को दोनों तरफ से रद्द रहेगी।
रुट बदलाव से यात्री हुए परेशान
रेलवे को किसान आंदोलन के कारण मजबूरी में ट्रेनों को रद्द करने और जम्मू आने जाने वाली ट्रेनों के रूट डाइवर्ट करने पड़ रहे हैं। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। खासकर माता वैष्णो देवी दर्शन करने जाने वाले जिन श्रद्धालुओं का इन डेट्स में रिजर्वेशन था, उन पर ट्रेनों के कैंसल होने का काफी असर पड़ेगा।
National News inextlive from India News Desk