जिगाटो:
जिगाटो ऐप इस सीरीज में शामिल है। यह अपने यूज़र को ऐप पर डेटा कमाने का विकल्प देता है। ऐसे में साफ है कि स्मार्टफोन यूजर्स जिगाटो ऐप इंस्टॉल करके फ्री इंटरनेट डेटा का लाभ पा सकते हैं। सबसे खास बात है कि जिगाटो ऐप कंपनी का दावा है कि यह यूजर्स की निजता का विशेष ख्याल रखता है।
अर्न टॉकटाइम:
अर्न टॉकटाइम भी फ्री में इंटरनेटा डेटा देने वाला ऐप है। यह ऐप कुछ मायनों में जिगाटो से मिलता है। यह अर्न टॉकटाइम ऐप आपको पैसे दते है जिसका इस्तेमाल आप प्रीपेड रीचार्ज़ के लिए कर सकते हैं। इसके ड्रूम ऐप को डाउनलोड करने पर 5 रुपये कमाने का मौका मिलता है। इससे डेटा खरीद सकते हैं।
पेट्यून्स:
जिगाटो या अर्न टॉकटाइम पर आपको टॉक टाइम की सीरीज में यह ऐप भी शामिल है। यह भी यूजर्स के काफी करीब होता जात है पेट्यून्स ऐप यूजर्स की रिंगटोन को विज्ञापन से बदल देता है। इसके बाद हर कॉल के लिए पैसे मिलते हैं। इस ऐप पर 1 रुपये कमाने के लिए आपको तीन कॉल का जवाब देना होगा।
किकबिट:
किकबिट ऐप भी यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय होती जा रही है। इससे भी यूजर्स स्मार्टफोन में डेटा लोड कर सकते हैं। इसके लिए बस स्मार्टफोन यूजर्स को किकबिट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यहां पर यूजर्स को फ्री में गेम और ऐप्स मिलेंगे। जिससे इस ऐप से आप मोबाइल डेटा लोड कर सकते हैं।
एमसेंट:
एमसेट ऐप से भी फ्री इंटरनेट डेटा का लाभ पाया जा सकता है। जब यूजर्स को फ्री इंटरनेट डेटा की जरूरत हो तो वह खुद से ऐप की साइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकता है। यहां पर कई सारे नए ऐप भी देखने को मिलेंगे। इस दौरान आप आप इसे डाउनलोड करने के बाद फ्री इंटरनेटा का लाभ पा सकते हैं।inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk