ये 10 उपाय फ्यूल के खर्चे से आपको बचाए,कार का माइलेज बढ़ाए
टायर के प्रेशर पर देना होगा ध्यान
बहुत कम लोग इस बात को जानते होंगे कि टायर के प्रेशर और कार की माइलेज में बहुत गहरा लेना-देना होता है। ऐसे में कार की माइलेज को बचाने के लिए जरूरी होगा कि समय-समय पर उसके टायर्स के प्रेशर को चेक करते रहें। इस बात का ध्यान आपको तब और ज्यादा रखना है जब आप लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हों। ऐसे में अक्सर गाड़ी के टायर्स में हवा कम हो जाती है और गाड़ी को खींचने में जो एक्सट्रा मेहनत लगती है, उससे गाड़ी का माइलेज भी बढ़ जाता है। मतलब साफ है कि टायर्स में हवा कम होने से आपकी गाड़ी ज्यादा फ्यूल पिएगी।


ये 10 उपाय फ्यूल के खर्चे से आपको बचाए,कार का माइलेज बढ़ाए
कार की कंट्रोलिंग पर देना होगा ध्यान
कार को ड्राइव करते समय उसके एक्सिलेटर पेडल पर ध्यान दें। इसको हमेशा आराम से इस्तेमाल करें। ऐसे में जितना ज्यादा हो सके कार की स्पीड को मेनटेन करने की कोशिश करें। बार-बार कार के ब्रेक को इस्तेमाल करने से बचें। ऐसा करने से आपकी गाड़ी ज्यादा माइलेज खाती है। कोशिश यही रखें कि लोयर गियर में आने से बचने के लिए बार-बार जबरदस्ती एक्सीलेटर को न दबाएं।

पढ़ें इसे भी :
Tata Hexa Suv मतलब सफर का मजा छह गुना ज्यादा, जानें क्या है खासियत


ये 10 उपाय फ्यूल के खर्चे से आपको बचाए,कार का माइलेज बढ़ाए
लंबी दूरी के लिए ही कार को निकालें
ये बात तो आप भी आम बोलचाल में एकदूसरे से कहते होंगे कि पास में ही तो जाना है, उसके लिए कार क्या निकालें। आपको करना भी ऐसा ही चाहिए। कोशिश यही करिए कि जब आपको कहीं लंबी दूरी तय करनी हो, तभी गाड़ी को इस्तेमाल करिए। पेट्रोल और डीजल में बचत करने का ये सबसे आसान तरीका है।

पढ़ें इसे भी : जल्दी करिए, अगले दो महीने बाइक और स्कूटर्स पर मिलने वाली है भारी छूट, ये है कारण


ये 10 उपाय फ्यूल के खर्चे से आपको बचाए,कार का माइलेज बढ़ाए
कार के शीशो और सनरूफ पर भी दें ध्यान
कार चलाते समय गाड़ी के शीशे और सनरूफ को कोशिश भी बंद ही रखें। इससे कार की माइलेज पर बहुत असर पड़ता है। इस बात का ध्यान रखना तब और ज्यादा जरूरी हो जाता है जब आप गाड़ी को हाईवे पर ड्राइव कर रहे हों।

पढ़ें इसे भी : रिलायंस के 30 हजार करोड़ रुपये के निवेश से वोडाफोन-एयरटेल को झटका, जियो ग्राहकों को होगा ये फायदा


ये 10 उपाय फ्यूल के खर्चे से आपको बचाए,कार का माइलेज बढ़ाए
कम से कम सामान के साथ चलाएं कार
अक्सर कार से कहीं जाते समय हम लोग उसमें ढेर सारा जरूरत का सामान रख लेते हैं। लोगों के बीच ये सोच है कि इतनी बड़ी गाड़ी है तो क्या सामान भी साथ नहीं जा सकता, लेकिन ये गलत है। कोशिश करिए कि कम से कम सामान के साथ गाड़ी को ड्राइव करें। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि 24 किलो वजन का सामान आपके ईंधन खर्च में 1 प्रतिशत का इजाफा कर देता है।


ये 10 उपाय फ्यूल के खर्चे से आपको बचाए,कार का माइलेज बढ़ाए
गाड़ी रुके तो कर दें इंजन को बंद
कभी आप अगर ज्यादा ट्रैफिक में फंसे हों या गाड़ी को रोककर किसी का इंतजार कर रहे हों तो कोशिश करिए कि गाड़ी के इंजन को बंद कर दीजिए। ऐसा न करने से आपका इंजन रुकी गाड़ी में भी लगातार फ्यूल पीता रहेगा और उसमें ज्यादा डीजल या पेट्रोल खर्च होगा।


ये 10 उपाय फ्यूल के खर्चे से आपको बचाए,कार का माइलेज बढ़ाए
स्पीड और गियर का रखना होगा ध्यान
गाड़ी में बेहतर माइलेज पाने के लिए आपको उसमें स्पीड और गियर का भी पूरा ध्यान रखना होगा। दोनों में बैलेंस बना के रखना बेहद जरूरी है। याद रहें कि सही स्पीड पर सही गियर लगाएं। कोशिश भी पेट्रोल कार को 2000rpm पर और डीजल कार को 1500 rpm पर ही चलाएं।


ये 10 उपाय फ्यूल के खर्चे से आपको बचाए,कार का माइलेज बढ़ाए
कार सर्विस का रखें ध्यान
समय-समय पर अपनी कार को सर्विस के लिए जरूर दें। ऐसा न करने से आपकी गाड़ी ज्यादा माइलेज खाने लगेगी।


ये 10 उपाय फ्यूल के खर्चे से आपको बचाए,कार का माइलेज बढ़ाए
कम रफ्तार रहेगी फायदेमंद
जानकारों का ऐसा मानना है कि कम रफ्तार पर गाड़ी कम ईंधन पीती है। ऐसे में बेहतर होगा कि हमेशा कम रफ्तार में ही गाड़ी चलाएं। हो सके तो 90 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ही गाड़ी को ड्राइव करें।


ये 10 उपाय फ्यूल के खर्चे से आपको बचाए,कार का माइलेज बढ़ाए
ड्राइव करते समय दूसरी गाड़ियों से रखें फासला
गाड़ी को ड्राइव करते समय ध्यान रखें कि सड़क पर अन्य गाड़ियों से फासला बनाकर रखें। ऐसे में आपकी गाड़ी की रफ्तार का फ्लो बना रहेगा और आपको बार-बार ब्रेक का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। ऐसा करने से आपकी गाड़ी कम से कम फ्यूल पिएगी।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk