1- इंडिया में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन बॉम्बे वीटी से कुर्ला के बीच 3 फरवरी 1925 को चली थी।
2- इंडियन रेलवे की 2012 – 13 की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 12617 ट्रेनें हर रोज पटरियों पर दौड़ती हैं और करोंडो लोगों को सफर कराती हैं।
3- भारतीय रेल की ट्रेनें हर दिन जितना सफर तय करती हैं उस दूरी में धरती से चांद तक 2 बार चक्कर लगाया जा सकता है।
4- देश ही नहीं दुनिया का सबसे लंबा रेल प्लेटफॉर्म गोरखपुर स्टेशन पर है। जिसकी लंबाई 4,483 ft यानि 1.34 किमी है।
5- दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म तो आपने जान लिया अब जानिए वो स्टेशन जिसका नाम सबसे लंबा है। उसका नाम है ‘Venkatanarasimharajuvaripeta’। यह रेलवे स्टेशन आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु के बॉर्डर पर स्थित है।
6- भारतीय रेल के नेटवर्क में कुल मिलाकर तकरीबन 8500 रेलवे स्टेशन मौजूद हैं।
7- दिल्ली से आगरा चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस ट्रेन देश की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन मानी जाती है। इसकी स्पीड 160 किमी प्रतिघंटा है।
8- बिहार में सोन नदी पर बना है देश का सबसे लंबा रेलवे पुल जिसका नाम है ‘नेहरू सेतु’।
9- भारतीय रेल हर एक दिन करीब 23 मिलियन यानि करीब सवा दो करोड़ यात्रियों को और 1.3 मिलियन टन सामान को एक शहर से दूसरे शहर पहुंचाती है।
10- दिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक चलने वाली विवेक एक्सप्रेस देश में सबसे लंबा रेल सफर तय करती है। 4244 किमी का सफर यह ट्रेन करीब 83 घंटे में पूरा करती है।
Data source: Wikipedia, indiarailinfo.com & quora.com
National News inextlive from India News Desk
National News inextlive from India News Desk