रिलायंस जियो
रिलायंस जियो ने प्राइम मेंबरशिप की घोषणा करते हुए 99 रुपए में लोग प्राइम मेंबर का ऑफर दिया है। इसके साथ ही 303 रुपए का मासिक ऑफर भी पेश किया गया है। जिसमें यूजर्स को 28जीबी 4जी डाटा मिलेगा। कंपनी ने दूसरे प्लान में 149 रुपए में 3GB, 4G डाटा देने की घोषणा की है। इस प्लान के तहत अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी काल की सुविधा होगी।
एयरटेल का लेटेस्ट ऑफर
जियो के मुकाबले में उतरते हुए एयरटेल ने 249 रुपए में 10जीबी 4जी डाटा ऑफर दिया था। इसके साथ ही उसने अनलिमिटेड कॉलिंग से लेकर 80 फीसदी तक सस्ता डेटा ऑफर भी दिया। एयरटेल ने प्रीपेड यूजर्स के लिए हर महीने 2249 रुपए के रिचार्ज पर किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स और 18 जीबी 3जी/4जी डाटा प्लान भी ऑफर किया है। इसके लिए यूजर्स को #121*1# डायल कर जानना होगा कि उनके नंबर पर ऑफर के लिए वैलिड है या नहीं। इसके अलावा एयरटेल ने 349 रुपए का ऑफर दिया है, इसमें हर दिन 1जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलता हैं।
वोडाफोन भी कर रहा आकर्षित
वहीं वोडाफोन ने वोडाफोन ने 346 रुपए का ऑफर पेश किया है। इसमें भी हर दिन 1जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। हालांकि पहली बार इस पैक को इस्तेमाल कर रहे यूजर को दोगुना डाटा (56जीबी) और दोगुनी वैलिडिटी (56 दिन) दी जाती है। इससे पहले कंपनी 10जीबी 4जी डाटा भी दे रही थी वो भी 1जीबी की कीमत में। इसमें जो 9जीबी अतिरिक्त डाटा मिल रहा था वो आप रात 12 बजे के बाद और सुबह 6बजे के पहले ही यूज़ कर सकते हैं। आपको इसमें फ्री वोडाफोन प्ले कंटेंट भी मिलता है। साथ ही 297रुपए 1 जीबी 28 दिन वोडाफोन के एक खास ऑफर के तहत नए 4जी हैंडसेट पर 1 जीबी मूल्य के रिचार्ज पर 10 जीबी 4जी मोबाइल डेटा दिया जाएगा। 1 जीबी मंथली रिचार्ज की कीमत 250 रुपए है। वोडाफोन ने कस्टमर्स के लिए बड़ा डेटा और छोटा प्राइस ऑफर पेश किया है, जिसमें कस्टसमर्स को सिर्फ 24 रुपए की शुरुआती कीमत में 30 दिन का डेटा प्रोवाइड कराया जाएगा।
आईडिया लाया नए-नए ऑफर
आईडिया ने 10जीबी डाटा ऑफर में ग्राहक 255 रुपये के हैंडसेट अपग्रेड पैक में 9जीबी का फ्री 4जी डाटा दिया था। इस डाटा को आप 31 दिसंबर तक ही ले सकते थे, और 28 दिनों की वैलिडिटी में इस्तेमाल कर सकते थे। अब आइडिया 345 रुपए में 14GB डाटा दे रहा है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग भी है। यानी 28 दिन की वैलिडिटी में ग्राहकों को 500 एमबी डाटा रोजाना मिलेगा। हालांकि नए ग्राहकों को 1 जीबी डाटा ही मिल सकेगा।
टेलिनॉर है सबसे सस्ता
टेलिकॉम कंपनी टेलिनॉर अपने यूजर्स के लिए खास प्लॉन लाया है। यह सबसे सस्ता ऑफर है। इसमें आपको 47 रुपये में 56 जीबी डाटा मिलेगा। यानी कि 83 पैसे में आपको 1जीबी 4जी डाटा मिल रहा है।
Technology News inextlive from Technology News Desk