लिएंडर पेस:
लिएंडर पेस टेनिस कोर्ट में अपने हैरतअंगेज कारनामों से अक्सर ही दर्शकों को चकित कर देते हैं। इन पर उम्र का कोई असर नहीं दिखता है। 17 जून, 1973 को जन्में पेस पे अभी हाल ही में पेस ने अपने करियर में पहली बार फ्रेंच ओपन का मिश्रित युगल का खिताब अपने नाम किया है। पेस अब कुल 18 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके हैं।
मार्टिना हिंगिस:
स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस का जन्म 30 सितंबर, 1980 को हुआ। आज टेनिस की दुनिया में इनका डंका बजता है। 35 साल की हो चुकी मार्टिना ने अभी हाल ही में पेस के साथ मिलकर फ्रेंच ओपन का मिश्रित युगल का खिताब अपने कब्जे में कर लिया। इसके पहले मार्टिना हिंगिस ने सानिया मिर्जा के साथ मिलकर आस्ट्रेलियाई ओपन महिला युगल खिताब भी अपने नाम किया था।
मिसबाह उल हक:
पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान मिसबाह उल हक का नाम भी इस सूची में शामिल है। 28 मई 1974 को जन्में मिसबाह उल हक भी आज उम्र के उस पड़ाव पर शामिल है जहां पर लोगों को आराम की जरूरत होने लगती है, लेकिन मिसबाह अभी ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं। 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबू धाबी टेस्ट में सिर्फ 56 गेंदों में शतक जमाने वाले मिसबाह अभी भी मैदान पर तूफानी पारी खेलते हैं।
सेरेना विलियम्स:
टेनिस सनसनी कही जाने वाली सेरेना विलियम्स 26 सितंबर, 1981 में जन्मी हैं। सेरेना अपने जबर्दस्त खेल की वजह से ही अपने फैंस के बीच छाई रहती हैं। इन्होंने इस वर्ष नौ प्रतियोगिताओं को जीतकर विश्व में एक नया इतिहास रचा है। इनमें दो ग्रैंड स्लेम भी शामिल हैं। हालांकि सेरेना विलियम्स ने हाल ही में हुए फ़्रेंच ओपन के फ़ाइनल में जगह बनाई लेकिन हार का सामना करना पड़ा।
टिम डंकन:
बॉस्केटबॉल की दुनिया के चर्चित चेहरों में शीर्ष में शामिल टिम डंकन का नाम भी इसी सूची में दर्ज है। 25 अप्रैल 1976 में जन्में टिम डंकन आज 40 साल के हो चुके हैं, लेकिन यह आज भी बॉस्केट बाल में किसी 20 साल के खिलाड़ी जैसा ही खेलते हैं।
वैलेंटिनो रॉसी:
जब मोटरबाइक रेसिंग की बात आती है तो सबसे पहले वैलेंटिनो रॉसी का नाम ही जुबान पर आता है। 16 फरवरी, 1979 को जन्में मोटर रेसर वैलेंटिनो रॉसी उम्र आज 37 साल की उम्र में भी जबर्दस्त तरीके से रेसिंग करते हैं। अब तक वह विश्वचैंपियनशिप का खिताब जीतने के आलवा और भी कई खिताब अपने नाम कर चुके हैं।
बर्नार्ड हॉपकिंस:
पेशेवर मुक्केबाज बर्नार्ड हॉपकिंस मुक्केबाजी की दुनिया में पॉपुलर फेस हैं। 15 जनवरी, 1965 में जन्में बर्नार्ड हॉपकिंस आज भी बड़े-बड़े खिलाड़ियों व आज नए उम्र के युवा खिलाड़ियों को चुटकियों में मात दे देते हैं। आज 51 साल के हो चुके बर्नार्ड हॉपकिंस अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (आईबीएफ)में सबसे उम्रदराज चैम्पियन होने का गौरव हासिल कर चुके हैं।
Spark-Bites News inextlive from Spark-Bites Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk