सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत में एक टीवी सिरियल 'पवित्र रिश्ता' में काम किया था। इस सिरियल से सुशांत को काफी नेम और फेम मिलने लगा। बाद में फिल्मी दुनिया का हिस्सा बनने के लिए सुशांत ने फिलम 'धूम 2' के टाईटल सॉग में बैकग्राउंड डांसर की भूमिका निभाई। सुशांत ने बॉलीवुड की जो पहली फिल्म साइन की थी वो थी 'काय पो चे'। इसके बाद तो सुशांत का फिल्मी करियर नई ऊंचाईयां छूने लगा।
दीपिका पादुकोण
फिल्मों में आने से पहले दीपिका पादुकोण एक मॉडल और बैकग्राउंड डांसर हुआ करती थीं। पहले दीपिका एड फिल्म्स शूट करती थीं और एक साबुन के एड में उन्होंने सबसे पहली एड फिल्म शूट की थी। मॉडलिंग करते वक्त दीपिका रैंप वॉक पर एक बार अभिनेता फरदीन खान के पीछे वॉक करती भी नजर आई थीं। इनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'ओम शांती ओम' थी जिसमें शाहरुख खान इनके कोस्टार थे। इसके बाद दीपिका ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।
जब इन हीरोइनों ने किया ऐसा मेकअप कि खुद को देखकर बोल उठीं OMG!
शाहिद कपूर
शाहिद ने फिल्मों में लीड रोल में दस्तक देने के पहले कई बार बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम किया है। कभी करिश्मा कपूर के पीछे तो कभी एश्वर्या रॉय के पीछे बैकग्राउंड डांसर बन कर इंडस्ट्री में काम शुरु किया था। शाहिद ने 'दिल तो पागल है' सॉग, 'मुझको हुई न खबर' और कहीं आग लगे 'लग जाए' जैसे सुपरहिट गाने में बैकग्राउंड डांस किया है।
रेमो डिसूजा
बॉलीवुड के नामी कोरियोग्राफर रेमो भी करियर के शुरुआती दौर में बैकग्राउंड डांसर रह चुके हैं और आज बडे़-बडे़ डांस रियेलिटी शोज में जज बन कर आते हैं। रेमो ने फिल्म 'रंगीला' के टाईटल सॉग पर उर्मिला मातोड़कर के पीछे खडे़ हो कर बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया है। रेमो ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'परदेस' में भी बैकग्राउंड डांसर का काम किया था।
बॉलीवुड के कोरियोग्राफर्स की प्रेम कहानी, किसी का 20 साल बड़े तो किसी का 8 साल छोटे पर आया दिल
डेजी शाह
डेजी शाह की बतौर लीड रोल अभिनेत्री बॉलीवुड में पहली फिल्म 'जय हो' है। इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान के साथ रोमांस किया था। बता दें की सलमान खान के ही साथ उन्होंने बैकग्राउंड डांसर बन कर फिल्म 'तेरे नाम' के गाने लगन लगी में काम किया था। बाद में डेजी बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की असिस्टेंट बन गईं। फिर सलमान खान ने अपनी फिल्म बॉडीगॉर्ड में उन्हें करीना की फ्रेंड बनने का मौका दिया था पर डेजी ने रोल छोटा होने के कारण मना कर दिया था। बाद में सलमान के साथ 'जय हो' में काम किया।
अरशद वारसी
अरशद वारसी ने भी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर बैकग्राउंड डांसर की थी। धीरे धीरे अरशद ने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाई और बॉलीवुड का जाना माना चेहरा बन गए। सबसे ज्यादा फेम उन्हें फिल्म 'मुन्ना भाई' के सर्किट वाले किरदार से मिला। इसके बाद अरशद की हिट कॉमेडी फिल्म सीरीज 'गोल माल' आई जिसमें उनके अभिनय को काफी सराहा गया।
पता है गोलमाल अगेन के इन कलाकारों की फीस
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk