गुजरात के जूनागढ़ में जन्में:
सबसे बड़े भाई वजीर मोहम्मद का जन्म 22 दिसंबर 1929 को हुआ था। इसके बाद रईस मोहम्मद 25 दिसंबर 1932 को पैदा हुए। हनीफ मोहम्मद 21 दिसंबर 1934 को और मुश्ताक मोहम्मद 22 नवंबर 1943 को पैदा हए। वहीं सबसे छोटे भाई सादिक मोहम्मद 3 मई 1945 को पैदा हुए थे। सबसे खास बात तो यह है कि इन सबका जन्म गुजरात राज्य के जूनागढ़ में हुआ था लेकिन 1947 के बाद इनका परिवार पाकिस्तान में शिफ्ट हो गया।
भारत खेलने के लिए आए:
1952-53 भारत और पाकिस्तान के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज हुई थी। जिसमें हनीफ मोहम्मद और वजीर मोहम्मद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से चयनित हुए थे। दोनो भाई पाक क्रिकेट टीम की ओर से भारत दौरे पर आए थे। जिसमें हनीफ मोहम्मद को पहले टेस्ट मैच में 16 अक्टूबर को खेलने का मौका मिला। हनीफ ने सबसे ज्यादा शानदार 51 रन बनाए थे। वहीं पहले टेस्ट मैच में वजीर मोहम्मद को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई थी।
जीत भारत के खाते में गई:
हालांकि 13 नवंबर को मुम्बई में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में वजीर को खेलने का मौका मिला। इस दौरान वजीर का प्रदर्शन खास नहीं रहा। इन्होंने पहली पारी में आठ और दूसरे पारी में सिर्फ चार रन बनाए थे। वहीं इस दौरान उनके भाई हनीफ भी उनके साथ खेल रहे थे। हनीफ ने दूसरी पारी में शानदार 96 रन बनाए थे। हालांकि इन सभी पहली और इन इनमें भारत ने ही जीत हासिल की थी।
पर्दापण और सन्यास एक साथ:
वहीं तीसरे भाई मुश्ताक मोहम्मद ने 1959 में अपना क्रिकेट का सफर शुरू किया। इस दौरान उन्होंने 1959 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पर्दापण किया। सबसे खास बात तो यह है कि जिस समय मुश्ताक ने अपना सफर शुरू किया। उस समय वजीर मोहम्मद ने अपने क्रिकेट करियर को अलविदा बोल दिया। वहीं सादिक मुश्ताक ने अपना क्रिकेट करियर 1969 को शुरू किया तब हनीफ ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर से सन्यास ले लिया था।
तीनों भाई दिसंबर में जन्में:
अंतरराष्ट्रीय मैच में 24 अक्टूबर 1969 का दिन बेहद खास था। इस दिन हनीफ मोहम्मद, सादिक मोहम्मद और मुश्ताक मोहम्मद तीनों भाईयों ने एक साथ खेला था। इसके अलावा सादिक, हनीफ, मुश्ताक और वजीर ने पाकिस्तान की तरफ से भारत समेत कई देशों के खिलाफ खेला। वहीं रईस ने घरेलू मैच खेला। इसके अलावा इन सबकी एक सबसे खास बात यह है कि वजीर, रईस और हनीफ तीनों ही भाई दिसंबर में पैदा हुए।
चैंपियंस ट्रॉफी में दनादन रन बनाने वाले धवन ने बताए जिंदगी के कई राजCricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk