कानपुर। दमदार बैटरी के साथ ज्यादा स्टोरेज, फास्ट प्रोसेसर और कैमरा चाहिए तो आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम 2 आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। फोन में 5000 mAh की नाॅन रिमूवेबल बैटरी लगी है। बैटरी की क्षमता अधिक होने से फोन लंबे समय तक एक बार चार्ज होने पर काम करेगा। फोन ओरियो 8.1 एंड्राइड ओएस के साथ आ रहा है, जिसे पाई 9.0 वर्जन पर अपग्रेड किया जा सकता है। इसमें ऑक्टा कोर क्वालकाॅम एसडीएम 660 स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर लगा है। इसमें 4 कोर 2.2 गीगाहर्ट्ज और अगले 4 कोर 1.8 गीगाहर्ट्ज के हैं। फोन के दो वेरीअंट बाजार में उपलब्ध हैं। फोन दो वेरिअंट एक 4/6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ और दूसरा 3 जीबी रैम तथा 32 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ उपलब्ध है। इसमें एक्स्टरनल मेमोरी स्लाॅट है जो 512 जीबी माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट कर सकता है। फोन का सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल है। ये फोन दो कलर ब्लू और टाइटेनियम में मिल रहा है। इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये है।
सैमसंग गैलेक्सी ए 20
सैमसंग गैलेक्सी ए 20 में नाॅन रिमूवेबल 4000 mAh की बैटरी लगी है। इस फोन में फास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है, जो एडाॅप्टर की पावर पर डिपेंड करेगा। फोन पाई 9.0 एंड्राइड वर्जन पर चलेगा। इस फोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा है। दो कोर 1.6 गीगा हर्ट्ज और 6 कोर 1.35 गीगा हर्ट्ज के हैं। इसमें 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए एक्सटरनल मेमोरी 512 जीबी एक्सपैंड कर सकते हैं। फोन डुअल कैमरे से लैस है जिसके बैक में एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं इसका सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। मार्केट में ये फोन ब्लैक, डीप ब्लू, रेड और कोरल ओरेंज में उपलब्ध है। फोन की कीमत करीब 15 हजार रुपये है।
गूगल पिक्सल 3a और 3aXL लांच, जानें कबसे मिलेगा भारत में
लाॅन्च से पहले लीक हुआ गूगल पिक्सल 3a का फीचर्स, जानें इसकी 5 खूबियां और कीमत
मोटोरोला वन पावर (पी30 नोट)
मोटोरोला के इस मोबाइल फोन में भी 5000 mAh की नाॅन रिमूवेबल बैटरी है, जो 15 वाट की फास्ट चार्जिंग सुविधा के साथ आ रहा है। फोन एंड्राइड के ओरियो 8.1 वर्जन ओएस के साथ आता है, जिसे लेटेस्ट ओएस पाई 9.0 के साथ अपग्रेड किया जा सकता है। इसमें ऑक्टा कोर क्वालकाॅम एसडीएम 636 स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर लगा है, जिसकी क्षमता 1.8 गीगाहर्ट्ज क्रायो 260 है। फोन में दो बैक कैमरे हैं एक 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। ये पैनोरमा शाॅट लेने में सक्षम हैं और एचडीआर क्वालिटी पिक्चर क्लिक करते हैं। इसका सेल्फी कैमरा 12 मेगापिक्सल है। ये फोन मार्केट में सिर्फ मिड नाइट कलर में ही उपलब्ध है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत करीब 13 हजार रुपये है।