रिलीज के दो दिन की कमाई
फिल्म ब्लैकमेल से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। फिल्म में इरफान खान सहित दिव्या दत्ता कीर्ती कुल्हारी, अरुनोदय सिंह और ओमी वैद्या ने अहम भूमिका निभाई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने कमाई के मामले में दो दिन में सिर्फ 37.01 प्रतिशत की बढ़त ही हाशिल की है। तरण के अनुसार फिल्म ब्लैकमेल ने शुक्रवार को 2.81 करोड़ रुपये की कमाई की जबकी शनिवार को फिल्म ने 3.85 करोड़ रुपये ही कमाये। फिल्म ने दो दिन में टोटल सिर्फ 6.66 करोड़ की ही कमाई की। वहीं तरण ने बताया की बागी 2 ने अब तक 135.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। बॉक्स ऑफिस इस वीकेंड भी बागी 2 के ही नाम रहा। तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म के इतने कम कलेक्शन के पीछे एक बहुत बडी़ समस्या है।
बागी 2 का दूसरे हफ्ते का कलेक्शन
टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 के दूसरे वीकेंड का कलेक्शन भी अच्छा रहा। 7 तारीख को आईपीएल की ओपनिंग होने के बावजूद और नई फिल्मों के रिलीज होने पर भी बागी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर हार नहीं मानी। बागी 2 ने शुक्रवार को 5.70 करोड़ रुपये की कमाई की, शनिवार को फिल्म ने 7.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं संडे को फिल्म ने 9.50 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर डाला। हो सकता है की आईपीएल की शुरुआत और बागी 2 का दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते रहना ही फिल्म ब्लैकमेल के लिए कमाई के मामले में घातक साबित हुई हो।
ये है फिल्म के कम कलेक्शन की वजह
इंडिया में क्रिकेट के खेल के क्रेज से कौन वाकिफ नहीं है और इन दिनों आईपीएल 2018 भी चल रहे हैं। फिल्म की रिलीज 6 अप्रैल को हुई थी और आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी 7 अप्रैल को हुई थी। दर्शकों की एक बडी़ संख्या तो मैच देखने में ही बिजी हो गई जिससे फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर खासा असर पडा़ है। दरअसल ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने खुद अपने ट्वीटर हैंडल पर ये खुलासा किया है कि इरफान खान की फिल्म ब्लैकमेल पर आईपीएल 2018 का काफी ज्यादा प्रभाव पडा़ है। आप फिल्म का कलेक्शन देख कर ये अंदाजा लगा सकते हैं। फिल्म ब्लैकमेल न चलने की दूसरी बडी़ वजह हो सकती है टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 जो अब भी बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करे बैठी है।
इरफान नहीं शामिल हो पाए थे ब्लैकमेल के प्रमोशन में
बता दें कि कुछ दिनों से इरफान खान एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और इस बीमारी का खुलासा उन्होंने जांच पूरी हो जाने के बाद किया था। इरफान खान को एक गंभीर न्योरोएंडोक्राइन ट्यूमर बीमारी है जिसके चलते वो फिल्म ब्लैकमेल के प्रमोशन में शामिल नहीं हो पाए थे। इस बीमारी के इलाज के लिए इरफान को विदेश में अपना इलाज कराने के लिए जाना था। फिल्म के प्रमोशन पर इरफान खान के न मौजूद होने से भी फिल्म के कलेक्शन पर काफी असर पडा़ है।
मूवी रिव्यू ब्लैकमेल: इस फिल्म को इरफान खान के लिए झेल सकते हैं
चाइनीज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई इरफान खान की 'हिंदी मीडियम', बजरंगी भाईजान व दंगल से मुकाबला
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk