विश्वरुपम

कमल हासन की फिल्म विश्वरुपम की रिलीज पर दक्षिण भारत में काफी बवाल हुआ था। दरअसल कमल हासन की इस फिल्म मुस्लिमों को गलत तरह से पेश करने के आरोप लगे थे इस वजह से कुछ मुस्लिम संगठनों ने फिल्म पर बैन की मांग की थी। फिल्म का नाम तमिल में न होने के कारण कमल पर मातृभाषा के अपमान के भी आरोप लगे थे। फिल्म को डीटीएच पर रिलीज करने को लेकर भी विवाद हुआ। बाद में कमल हासन झुक गए व यह पहले थियेटर्स में रिलीज की गई और एक हफ्ते बाद DTH पर दिखाई गई।

अभिनेता से नेता बने कमल हासन की इन 5 फि‍ल्‍मों पर हो चुका विवाद

दशावतारम

कमल हसन की फिल्म दशावतारम में कमल हासन ने 10 अलग-अलग किरदार खुद ही निभाए थे। इस फिल्म पर हिन्दू संगठनों ने शैव व वैष्णव मतों के बीच टकराव के दृश्यों पर आपत्ति जताई थी। तमिल फिल्म इंडस्ट्री में असिस्टेंट डायरेक्टर सेंथिल कुमार ने आरोप लगाया था कि स्टोरीलाइन उनकी स्क्रिप्ट से कॉपी की गई है। बाद में ये केस मद्रास हाईकोर्ट तक गया जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज पर अस्थाई रोक लगा दी गई। बाद में इस केस को डिसमिस कर दिया गया और फिल्म को रिलीज की मंजूरी मिल गई।

बनारस कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं कमल हासन को

अभिनेता से नेता बने कमल हासन की इन 5 फि‍ल्‍मों पर हो चुका विवाद

वसूल राजा

कमल हासन की ये फिल्म भी कॉन्ट्रोवर्सी से बच नहीं पाई। ये फिल्म बॉलीवुड की हिट फिल्म मुन्ना भाई की तमिल रिमेक थी। इस फिल्म पर आरोप थे की डॉक्टरों की छवी को डीफेम करने की कोशिश करी जा रही है। इस फिल्म पर इंडियन मेडिकल एसोसियेशन की इरोड शाखा ने आरोप लगाया था कि फिल्म का नाम सही नहीं है और डॉक्टरों के काम को बदनाम किया जा रहा है।   

अभिनेता से नेता बने कमल हासन की इन 5 फि‍ल्‍मों पर हो चुका विवाद

थेवर मगन

कमल हासन की फिल्म थेवर मगन जातिवादी संगठनों के निशाने पर रही थी। इस फिल्म पर जाति विशेष के महिमामंडन का आरोप लगा था।

देखें साउथ के इन सुपर स्टार्स को कितनी मिलती है सैलरी

अभिनेता से नेता बने कमल हासन की इन 5 फि‍ल्‍मों पर हो चुका विवाद

हे राम

कमल हासन की ये फिल्म एक पीरियोडिक ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म महात्मा गांधी की नकारात्मक छवि पेश करने को लेकर विवादों में घिरी थी।

अभिनेता से नेता बने कमल हासन की इन 5 फि‍ल्‍मों पर हो चुका विवाद

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk