कानपुर। जब भी मां-बाप और बच्चों सभी के अभिनेता होने की बात सामने आती है तो सबसे पहले कपूर परिवार का नाम ही जुंबा पर आता है। दरअसल कपूर परिवार में ऋषि कपूर की पत्नी नीतू और दोनों का बेटा रणबीर सभी एक्टर हैं। वैसे तो पूरा कपूर खानदान ही प्रतिभाओं से भरा हुआ है पर हम सिर्फ उन परिवारों की बात कर रहे हैं जिनमें केवल माता-पिता और बच्चे ही कलाकार हैं। मालूम हो कि नीतू, रणबीर और ऋषि ने एक साथ फिल्म 'बेशरम' में अभिनय भी किया था।
- वहीं कपूर सिस्टर्स करीना और करिश्मा की बात की जाए तो उनके पिता और ऋषि कपूर के भाई रणधीर और उनकी पत्नी भी एक्टर-एकट्रेस रहे हैं। इनके परिवार में भी सभी अभिनेता ही थे।
- वहीं बच्चन परिवार की बात की जाए तो अमिताभ बच्चन अपने समय के फेमस अभिनेताओं में से एक हैं। उनको इंडस्ट्री का महानायक भी कहा जाता है। वहीं उनकी पत्नी जया बच्चन और बेटा अभिषेक बच्चन भी कई फिल्मों में दिख चुके हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'मनमर्जियां' रिलीज हुई है।
- माता-पिता और बच्चों की फिल्मों में एक्टिंग करने की लिस्ट में देओल परिवार भी शामिल है। हेमा मालिनी अपने समय में 'ड्रीम गर्ल' के नाम से फिल्मों में जानी जाती थीं। वहीं धर्मेंद्र भी अपने समय में 'हीमैन' के नाम से संबोधित किए जाते थे। वहीं उनकी बेटी ईशा ने भी फिल्मों में हाथ आजमाया है हालांकि वो इंडस्ट्री में उनका करियर उतना सक्सेज नहीं हो पाया जितना उनके माता-पिता का रहा।
- अक्षय कुमार की वाइफ और बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना भी फिल्मी फैमिली से ही आती हैं। उनकी मां डिंपल कपाडि़या सबसे ज्यादा अपनी फिल्म 'बॉबी' के लिए पहचानी जाती हैं तो पिता राजेश खन्ना भी अपने समय के हैंडसम एक्टर्स में से एक थे। जिनके लिए लड़कियां जान देने को भी तैयार रहती थीं।
- फिल्मों में डेब्यू करने जा रही सारा अली खान के अभिनेता माता-पिता को तो आप जानते ही होंगे। सारा अमृता राव और सैफ अली खान की बेटी हैं। सारा इन दिनों अपनी फिल्म 'सिंबा' और 'केदारनाथ' की शूटिंग में व्यस्त हैं। मालूम हो कि सारा रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'सिंबा' से डेब्यू करेंगी।
कृष्णा राजकपूर के निधन के बाद कपूर परिवार के लिए दुखद खबर, ऋषि कपूर को भी है ये गंभीर बीमारी
अब ये करेगी तनुश्री और नान के बीच इंसाफ, जानें क्या था हैरेसमेंट का पूरा मामला
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk