features@inext.co.in

KANPUR: 7 जून को रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म जुरासिक वल्र्ड फॉलन किंगडम ने इंडियन बाक्स ऑफिस पर 117 करोड़ का बिजनेस किया। इस फिल्म की खास बात यह रही कि इस फिल्म की भारत में तगड़ी फैन फॉलोइंग के चलते कोई भी बॉलीवुड फिल्म इसके साथ नहीं आई।

flashback 2018: इन 10 हाॅलीवुड फिल्मों ने बाॅलीवुड को दी टक्कर,भारत से कमा ले गईं इतने करोड़

एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर

2018 में हॉलीवुड फिल्मों की कामयाबी के एक नए ट्रेंड की शुरुआत हुई, जब एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री ली। 27 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 222.69 करोड़ का कलेक्शन किया, जो किसी भी हॉलीवुड फिल्म के लिए एक रिकॉर्ड है।

flashback 2018: इन 10 हाॅलीवुड फिल्मों ने बाॅलीवुड को दी टक्कर,भारत से कमा ले गईं इतने करोड़

मिशन इम्पॉसिबल फॉल आउट

27 जुलाई को टॉम क्रूज मिशन इम्पॉसिबिल सीरीज का छठा भाग फॉलआउट लेकर आए, जो 77 करोड़ का कलेक्शन करके हिट रही। मगर इसके साथ आई संजय दत्त की साहेब बीवी और गैंगस्टर्स 3 केवल 7.50 करोड़ का कलेक्शन करके फ्लॉप रही। मिशन इम्पॉसिबिल फॉलआउट के लिए लोगों में काफी क्रेज था।

flashback 2018: इन 10 हाॅलीवुड फिल्मों ने बाॅलीवुड को दी टक्कर,भारत से कमा ले गईं इतने करोड़

द एंटमैन एंड द वास्प

द एंटमैन एंड द वास्प 13 जुलाई को रिलीज हुई। फिल्म ने 5.50 करोड़ की ओपनिंग ली, जबकि इसके साथ आई हिंदी फिल्म सूरमा को पहले दिन 3.25 करोड़ ही मिले। एंटमैन 30.60 करोड़ का कलेक्शन करके प्लस में रही, जबकि सूरमा 30.11 करोड़ का कलेक्शन करके औसत रही।

flashback 2018: इन 10 हाॅलीवुड फिल्मों ने बाॅलीवुड को दी टक्कर,भारत से कमा ले गईं इतने करोड़

द इनक्रेडिबल्स 2

सलमान खान की रेस 3 ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज हुई थी। इसलिए 22 जून को कोई हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हुई, सिर्फ हॉलीवुड एनीमेशन फिल्म द इनक्रेडिबल्स 2 रिलीज हुई, जिसने ओपनिंग वीकेंड में 17.85 करोड़ रुपए जमा किए थे। पहले वीकेंड में इनक्रेडिबल्स 2, सलमान की रेस 3 पर भारी  पड़ी थी।

flashback 2018: इन 10 हाॅलीवुड फिल्मों ने बाॅलीवुड को दी टक्कर,भारत से कमा ले गईं इतने करोड़

द नन

7 सितंबर को रिलीज हुई द नन ने 8 करोड़ की ओपनिंग ली थी और 42 करोड़ जमा करके हिट रही। इसके साथ आई फिल्म पलटन, गली गुलियां और  लैला मजनू प्लॉप रहीं। पलटन को सिर्फ 1.25 करोड़ की ओपनिंग मिली और 7 करोड़ जमा किए। गली गुलियां 50 लाख और लैला मजनू 2.50 करोड़ बटोर सकी।

flashback 2018: इन 10 हाॅलीवुड फिल्मों ने बाॅलीवुड को दी टक्कर,भारत से कमा ले गईं इतने करोड़

डेडपूल और रैम्पेज

18 मई को रिलीज हुई डेडपूल 2 ने 54 करोड़ रुपए बटोरे थे, इसके साथ कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं आई थी। इसका भी डेडपूल 2 को फायदा मिला। वहीं, 13 अप्रैल को रैम्पेज रिलीज हुई। इसके साथ हिंदी फिल्म अक्टूबर आई थी जो एवरेज रही। वहीं रैम्पेज 26.50 करोड़ का कलेक्शन करके फायदे में रही।

flashback 2018: इन 10 हाॅलीवुड फिल्मों ने बाॅलीवुड को दी टक्कर,भारत से कमा ले गईं इतने करोड़

ब्लैक पैंथर

साल के दूसरे महीने से ही हॉलीवुड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था। 16 फरवरी को बॉलीवुड की फिल्म अय्यारी के साथ ब्लैक पैंथर रिलीज हुई थी। अय्यारी 17 करोड़ ही जमा कर सकी और फ्लॉप रही, जबकि ब्लैक पैंथर 38.10 करोड़ का कलेक्शन किया था और फायदे में रही।

flashback 2018: इन 10 हाॅलीवुड फिल्मों ने बाॅलीवुड को दी टक्कर,भारत से कमा ले गईं इतने करोड़

वेनम

5 अक्टूबर को वेनम रिलीज हुई थी, जिसे 4.08 करोड़ की ओपनिंग मिली। यह फिल्म 28 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन करके हिट रही। इसके साथ रिलीज हुई बॉलीवुड की फिल्म लवयात्री को सिर्फ 2.80 करोड़ की ओपनिंग मिली थी, जबकि अंधाधुन को 2.70 करोड़ मिले थे।

flashback 2018: इन 10 हाॅलीवुड फिल्मों ने बाॅलीवुड को दी टक्कर,भारत से कमा ले गईं इतने करोड़

एक्वामैन

साल 2018 की आखिरी हॉलीवुड रिलीज एक्वामैन रही, जो 14 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई। एक्वामैन देश में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में 3डी, आईमैक्स और 2डी फॉर्मेट्स में रिलीज की गई। फिल्म ओपनिंग वीकेंड में 28.75 करोड़ और 6 दिनों में 40 करोड़ पर पहुंच गई थी।

flashback 2018: इन 10 हाॅलीवुड फिल्मों ने बाॅलीवुड को दी टक्कर,भारत से कमा ले गईं इतने करोड़

सलमान खान की र्यूमर्ड गर्लफ्रेंड ही नहीं 2019 में ये 10 एक्टर्स भी करेंगे बाॅलीवुड में डेब्यू

2019 में इन 10 बड़ी फिल्मों का कर रहे हैं इंतजार, तो यहां देखें डेट शीट

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk