माउंट शुक्सन, वाशिंगटन, यू.एस.ए.
आपको पता है यहां पर एक टॉयलेट है जो माउन्ट शुक्सन के सल्फाइड ग्लेशियर में बसे कैंप पर बर्फ के बीचों-बीच बना हुआ है। यहां पर खुले में ही टॉयलेट सीट रख दी गई है। यहां पर इतनी ठंठ पड़ती है कि इस सीट पर बैठे-बैठे ही इंसान जम जाए।
टॉयलेट आईलैंड
कैरबियन सी के बीचों-बीच आयलैंड है जहां पर एक मात्र यहीं टॉयलेट है। जरा सोचिए कितना अजीब लगता होगा इस वीरान से टॉयलेट में।
डेजर्ट टॉयलेट
ये थोड़ा अजीब सा टॉयलेट है क्योंकि यहां पर कोई टॉयलेट सीट नहीं है बल्कि एक बोर्ड लगा हुआ है जिसपर WC लिखा है। तो बस यहां आइए और खुले में करीए। फ्लश करने का भी कोई चक्कर नहीं हैं। बता दें कि ये खुला टॉयलेट बना हुआ है बोलीविया के सिलोली डेजर्ट में।
बराफू कैंप, तंजानिया
अगर आपको खतरों से खेलने का शौक है तो तंजानिया के माउन्ट किलीमंजारो पर बने टॉयलेट में एक बार जरूर हो कर आइए। ये 4,600 मीटर की ऊंचाई पर पहाड़ के बिल्कुल कोने में बना हुआ है। बता दें कि इस टॉयलेट के बगल में ही एक गहरी खायी बनी हुई है।
क्राफ्ला, आइसलैंड
ये टॉयलेट क्रफ्ला जियोथर्मल पॉवर स्टेशन के बीच में बना हुआ है। आजतक किसी को नहीं पता चला की इस टॉयलेट को किसने, कब और क्यों बनाया। लेकिन यहां से गुजरने वाले हाईकर इसका यूज मजे से करते हैं। उनको बड़ा आनंद आता है यहां पर। ऐसा हम इसलिए कह रहें हैं क्योंकि बहुत से लोगों ने यहां की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर अपलोड की हैं।
इको टॉयलेट, ब्रिटिश कोलम्बिया, कनाडा
ये टॉयलेट सूनसान घने जंगल के मध्य में बना हुआ है। यहां पर आप अपने आपको प्रकृति के और ज्यादा करीब महसूस करेंगे। लेकिन भाई यहां जंगली जानवर अगर आपके कायक्रम में विघ्न डाल दे तो फिर आपको ही हैंडल करनी होगी वो स्थिति।
Weird News inextlive from Odd News Desk