कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Bollywood News: बॉलीवुड में हर एक्टर को अपनी लिमिट को पुश करना होता हैं। किसी दूसरे मूड में होकर भी स्क्रिप्ट के हिसाब से अपना मूड चेंज करना होता है। सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि इन स्टार्स को बॉलीवुड में जगह बनाए रखने के लिए खुद पर भी काफी काम करना पड़ता हैं। जैसे की विदेशी होने के बावदूज हिन्दी में बात करना। जी हां, जब तक एक्टर्स अपनी ऑडियंस से उनकी कॉमन लैंग्वेज में बात ही नहीं करेंगे तब तक उनके फैंस उनसे कनेक्ट कैसे होंगे। बॉलीवुड में ऐसी कई हसीनाएं हैं जो न तो भारत में पैदा हुई और न ही पली-बढी पर फिर भी उनका हिन्दी बोलने का तरीका कमाल है। विदेशी होने के बावदूज उन्होंने काफी कम समय में फर्राटेदार हिन्दी बोलनी सीख ली। तो आइए फटाफट से जानते हैं उन एक्ट्रेसेस के नाम।

कैटरीना कैफ
हाॅग काॅग में जन्मी एक्ट्रेस कैटरीना कैफ काफी अच्छी हिन्दी बोलती हैं। कैटरीना ने विक्की से शादी करके एक पंजाबी फैमिली में एंट्री भी कर ली है। जिसके साथ अब तो हिन्दी के बाद पंजाबी सीखने की तैयारी में लग गई हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

नोरा फतेही
कैनेडियन डांसर और बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही भी अब हिन्दी बोलने में काफी माहिर हो चुकी हैं। कई चैट शो और फंक्शन में उन्हें काफी अच्छी हिन्दी बोलते देखा गया है।

View this post on Instagram

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

जैकलीन फर्नांडिस
बहरीन में जन्मी जैकलीन फर्नांडिस श्रीलंका से भी ताल्लुख रखती हैं। बाकी विदेशी एक्ट्रेसेस में जैकलीन फर्नांडिस की हिन्दी सबसे ज्यादा फर्राटेदार है। जैकलीन ने काफी कम समय में हिन्दी सीखकर बोलना शुरू किया।

लीजा हेडन
बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन के फादर इंडियन और मदर ऑस्ट्रेलियन थी। लीजा ने हिन्दी फिल्मों में काम करते करते काफी अच्छी हिन्दी बोलनी शुरू कर दी है।

View this post on Instagram

A post shared by Lisa Lalvani (@lisahaydon)

एली अवराम
बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम का जन्म स्वीडन में हुआ था। एली ने एक इंडियन शो में भी पार्टिसिपेट किया था पर तब भी उन्हें हिन्दी बोलनी नहीं आती थी। अब समय के साथ वो काफी अच्छी हिन्दी बोलनी सीख गई हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Elli AvrRam (@elliavrram)

नरगिस फाखरी
यूएस के न्यूयॉर्क से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने कई फिल्मों में अपना जादू चलाया है। रणबीर कपूर के साथ डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अब काफी स्मूथ हिन्दी बोलने में माहिर है।

सनी लियोन
कनाडा में जन्मी एक्ट्रेस सनी लियोन काफी लंबे टाइम से एक रियलिटी शो को होस्ट कर रही है। इस होस्टिंग के साथ ही उनकी हिन्दी में सुधार होते साफ देखा जा सकता है।

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk