1- फिल्म के एक सीन के दौरान रईस किसी पॉलिटिशियन के घर के सामने से रैली ले जाता है। रैली को रोकने के लिए पुलिस आंसू गैस छोड़ती है। इससे बचने के लिए सब इधर-उधर भाग जाते हैं। फिल्मा के हीरो रईस पर टियर गैस बेअसर साबित होती है। धुएं के बीच से रईस आराम से चलते हुए नजर आता हैं।
2- फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर जयदीप नवाजुद्दीन सिद्दीकी रोड रोलर से शराब की बोतल कुचलते दिखते हैं। जूम करने पर नजर आता है कि वे रॉयल स्टैग की बोतलें कुचल रहे है। फिल्म 80 के दशक पर आधारित है जबकि रॉयल स्टैग इंडिया में 1995 में लॉन्च हुआ था।
3- 80 के दशक की कहानी पर बनी फिल्म के एक सीन में शाहरुख के पीछे Nitex अंडरवियर बनियान की ऐड दिखाई देता है। इस ब्रांड की स्थापना 1995 में हुई थी।
4- इस सीन में रईस जिसपर गोली चलता है वह कांच की खिड़की के आगे खड़ा होता है। जबकि गोली लगने के बाद वो कहीं ओर गिरता है।
5- मूवी के इस सीन में शाहरुख एक गोली से दो लोगों को उड़ाते दिख रहे हैं। उनकी बंधूक से सिर्फ एक गोली निकलती और दो लोग हवा में उड़ जाते हैं। अब ये शाहरुख हैं या रजनीकान्त कहना मुश्किल है।
6- रईस अपने चश्मे से मूसा का खून करता है। जिसमे चश्मे का एक फ्रेम टूट जाता है। कुछ देर बाद रईस वही चश्मा लगाए हुए दिखता है। लगता है एक ही साथ कई जोड़ी चश्मे बनवाये गये थे।
7- फिल्म में शाहरुख और माहिरा पर फिल्माया गाना उड़ी-उड़ी जाए काफी पसंद किया जा रहा है। रईस और आसिया के कमरे में एंटर करते हैं। उस दौरान माहिरा के पास दुपट्टा नहीं होता है। फिर दोनों का रोमांस शुरू हो जाता है। रईस से हाथ छुड़ा कर भागते समय अचानक से माहिरा दुपट्टा ओड़े नजर आती हैं।
8- फिल्म के पहले सीन में रईस और झाड़ियों के बीच की दूरी कम होती है। जबकि अगले ही सीन में इसकी दूरी बढ़ जाती है। शायद मरने के बाद भी चलने को मियां भाई की डेयरिंग कह सकते हैं।
9- इस सीन में रईस बालकनी से गिरी बॉल वापस लाने के लिए आसिया के घर जाता है। आसिया की मां दरवाजा खोलती हैं और जब रईस अंदर आता है तो दरवाजा बंद कर देती हैं। क्या उन्हें माहिर और रईस के अफेयर के बारे में पता होता है। कुछ तो गड़बड़ है दया ढूंढो।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk