Cybersecurity software company Check Point ने दुनिया भर में पॉपुलर 22 ऐसी यूटीलिटी ऐप्स की लिस्ट जारी की है, जो ऐडवेयर से इंफेक्टेड हैं और ये ऐप अब तक करीब 75 लाख बार डाउनलोड किए जा चुके हैं। तो जरा फटाफट जान लीजिए वो 10 पॉपुलर लेकिन खतरनाक ऐप्स के बारे में, तो सबसे ज्यादा लोगों के फोन पर मौजूद हैं। जिन्हें आपको अपने फोन से तुंरत अनइंस्टॉल करना चाहिए।

 

 Realtime Booster - इस ऐप को करीब 50,000 बार डाउनलोड किया जा चुका है। अगर आपके फोन में भी ये ऐप मौजूद है तो इसे तुरंत अनइंस्टॉल कर दीजिए।

वायरस से लबालब भरी ये 10 apps अपने स्‍मार्टफोन से हटा दीजिए,वर्ना फोन का बैंड बजने से भगवान भी नहीं बचा पाएंगे!

 

File Transfer Pro - 10 से लेकर 50 हजार डाउनलोड्स हो चुके हैं।

वायरस से लबालब भरी ये 10 apps अपने स्‍मार्टफोन से हटा दीजिए,वर्ना फोन का बैंड बजने से भगवान भी नहीं बचा पाएंगे!

 

Realtime Cleaner - करीब 50,000 डाउनलोड्स के साथ ये ऐप तमाम फोन्स को खराब करने को तैयार है।

वायरस से लबालब भरी ये 10 apps अपने स्‍मार्टफोन से हटा दीजिए,वर्ना फोन का बैंड बजने से भगवान भी नहीं बचा पाएंगे!

 

Wallpaper HD – Background - शानदार वॉलपेपर के चक्कर में करीब 5 लाख लोग इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर चुके हैं।

वायरस से लबालब भरी ये 10 apps अपने स्‍मार्टफोन से हटा दीजिए,वर्ना फोन का बैंड बजने से भगवान भी नहीं बचा पाएंगे!

 Call Recorder Pro - 500,000 डाउनलोड्स के साथ यह ऐप कई लाख फोन्स को नुकसान पहुंचा सकती है।

वायरस से लबालब भरी ये 10 apps अपने स्‍मार्टफोन से हटा दीजिए,वर्ना फोन का बैंड बजने से भगवान भी नहीं बचा पाएंगे!

 आपके स्मार्टफोन की मेमोरी हो जाएगी 1 TB, बस करना होगा ये काम


Master WiFi Key - फ्री वाई फाई के चक्कर में करीब 5 लाख लोग इस ऐप को अपने स्मार्टफोन में रखते हैं।

वायरस से लबालब भरी ये 10 apps अपने स्‍मार्टफोन से हटा दीजिए,वर्ना फोन का बैंड बजने से भगवान भी नहीं बचा पाएंगे!

 कान में मोबाइल या इयरफोन नहीं, सिर्फ उंगली लगाकर होगी कॉलिंग, ये है तरीका


Cool Flashlight - स्मार्टफोन की टॉर्च लाइट को और भी चमकदार बनाने के लिए करीब 50 हजार लोग इस ऐप को इंस्टॉल कर चुके हैं।

वायरस से लबालब भरी ये 10 apps अपने स्‍मार्टफोन से हटा दीजिए,वर्ना फोन का बैंड बजने से भगवान भी नहीं बचा पाएंगे!

 Free WiFi Connect - फ्री वाईफाई के चक्कर में करीब 5 लाख लोगों के मोबाइल पर इस ऐप ने कब्जा जमा रखा है।

वायरस से लबालब भरी ये 10 apps अपने स्‍मार्टफोन से हटा दीजिए,वर्ना फोन का बैंड बजने से भगवान भी नहीं बचा पाएंगे!

 अब हाथ नहीं, दिमाग के सिग्नल से चलेगी आपकी कार! इस कंपनी ने लॉन्च की चौंकाने वाली टेक्नोलॉजी


 Brightest Flashlight - यह ऐप भी करीब 50 हजार बार डाउनलोड की जा चुकी है, लेकिन आप इसे जरूर अनइंस्टॉल कर दें।

वायरस से लबालब भरी ये 10 apps अपने स्‍मार्टफोन से हटा दीजिए,वर्ना फोन का बैंड बजने से भगवान भी नहीं बचा पाएंगे!

 

Call Recorder - करीब 5 लाख बार डाउनलोड हो चुकी इस ऐप में भी ऐडवेयर वायरस आ चुका है, जो आपके फोन और डेटा को नुकसान पहुंचा सकता है।

वायरस से लबालब भरी ये 10 apps अपने स्‍मार्टफोन से हटा दीजिए,वर्ना फोन का बैंड बजने से भगवान भी नहीं बचा पाएंगे!

Technology News inextlive from Technology News Desk