12 साल तक राज्य की बागडोर संभालने के बाद क्लिक करें मोदी विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफ़ा देंगे.
राज्यपाल कमला बेनीवाल को अपना इस्तीफ़ा सौंपने से पहले मोदी राज्य विधानसभा के एक विशेष सत्र में भाग लेंगे जहां उन्हें विदाई दी जाएगी.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने प्रदेश भाजपा प्रवक्ता हर्षद पटेल के हवाले से कहा, "वे बुधवार शाम क़रीब साढ़े तीन बजे गुजरात के मुख्यमंत्री के पद से अपना इस्तीफ़ा सौपेंगे."
व्यस्तता
बुधवार का दिन मोदी के लिए काफ़ी व्यस्तता भरा है. इस्तीफ़ा देने के बाद वह भाजपा विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेंगे.
मोदी राज्यपाल से मुलाक़ात करने वाले भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में भी शामिल हो सकते हैं.
इसके बाद मोदी विधानसभा अध्यक्ष वाजुभाई वाला को विधानसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफ़ा सौंपेंगे.
मोदी की क़रीबी सहयोगी और राज्य की राजस्व मंत्री आनंदीबेन पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री चुने जाने की संभावना है.
उत्तराधिकारी की होड़
63 साल की आनंदीबेन पटेल के अलावा भाजपा महासचिव क्लिक करें अमित शाह भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं.
शाह को लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में भाजपा को ज़बर्दस्त जीत दिलाने का श्रेय जाता है. शाह के अलावा राज्य सरकार के मंत्री नितिन पटेल और सौरभ पटेल एवं पार्टी के प्रदेश महासचिव भीखूभाई दलसानिया भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं.
गांधीनगर के टाउन हाल में होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक के दौरान मोदी भी मौजूद होंगे. इस दौरान पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक थावरचंद गहलोत और प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भी मौजूद रहेंगे.
अगर आनंदीबेन पटेल को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना जाता है तो वह गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री होंगी. मोदी से पहले मुख्यमंत्री रहे केशुभाई पटेल की सरकार में भी वह मंत्री थीं.
International News inextlive from World News Desk