ये है तो एक गुफा, लेकिन कोई आम गुफा नहीं है। इसमें कुछ खास बात है। इसकी ये खास बात आपको भी जरूर खींचेगी अपनी ओर। दरअसल इस गुफा को एक बेहतरीन होटल में तब्दील कर दिया गया है।
गुफा से फैंसी होटल में बदलने के बाद इसको नाम दिया गया है 'ला डिमोरा डी मेटेलो' का। इस गुफा को होटल का फैंसी लुक दिया है भाई-बहन की आर्किटेक्ट टीम ने। ये भाई-बहन हैं अलफ्रेडो और मारिना।
ये होटल बना है दक्षिणी इटली में मटेरा की गुफाओं में। इस जगह की एक खासियत के बारे में आपको बता दें। वह ये कि यहां लोगों के दशकों पुराने घरों और चर्च में आपको जबरदस्त नक्काशी देखने को मिल जाएंगी। इसका मतलब साफ है कि ये लोग नक्काशी के काफी शौकीन रहे हैं।
यहां आने के बाद अलरेडो और मरीना ने एक चैलेंज लिया। ये चैलेंज था यहां मौजूद गुफाओं को होटल के कमरों में बदलने का। एक ऐसा होटल बनाने का, जिसमें लोग आराम से रह सकें।
फाइनली दोनों ने इस चैलेंज को पूरा कर लिया। आखिर में बनकर तैयार हो गया इन गुफाओं में शानदार होटल। ऐसा होटल जो बाहर से देखने पर तो पुरानी गुफा लगता है। अंदर जाने पर इसके इंटीरियर को देख आप किसी आलीशान होटल के इंटीरियर को भूल जाएंगे। इस गुफा के अंदर इन्होंने चार बेहतरीन सूट्स, एक कोजी कॉमन एरिया, एक टैरेस और एक स्पा को भी जगह दी है।
होटल की पूरी बिल्डिंग करीब 3,200 स्क्वायर फीट पर बनी हुई है। इसके अंदर हर एक कमरे को अच्छा-खास स्पेस दिया गया है। कोई भी एरिया यहां ऐसा नहीं है, जो आपको कंजेस्टेड लगेगा।
कमरों में उजाले के लिए भी पूरा इंतजाम किया गया है। मसलन, आपको कहीं से भी नैचुरल लाइट की कमी महसूस नहीं होगी। पूरा माहौला आपको हवादार और रोशन नजर आएगा।
सिर्फ यही नहीं आपको यहां अपने कई पसंदीदा फीचर्स भी मिलेंगे। जैसे शीशे की स्टेयर्स, बड़े और आरामदायक बेड, बाथ टब समेत और भी बहुत कुछ। हां, गुफाओं की नैचुरालिटी को बरकरार रखने की भी पूरी कोशिश की गई है। इसके लिए गुफाओं की दीवारों को जैसे का तैसा रखा गया है। हां, अगर आपको कहीं, कभी घुटन का अहसास होने लगे, तो आप खुली हवा के लिए यहां के टैरेस पर भी जा सकते हैं।
Weird Newsinextlive fromOdd News Desk