कानपुर(ब्यूरो)। बिधनू कोरियां चौकी क्षेत्र के तौधकपुर में शनिवार रात चोरों ने एक पुलिसकर्मी के घर को निशाना बनाया. चोर छत के रास्ते घर में घुसे और अलमारी का लाकर तोडक़र नकदी-जेवर समेत पांच लाख का माल पार कर दिया. परिवार वालों ने पड़ोसी युवक पर शक करते हुए आरोप लगाया है. पुलिस घटना को संदिग्ध मानते हुए पड़ताल कर रही है.


पीआरवी में है तैनाती
तौधकपुर रोड निवासी दीवान गंगाराम यादव उरई जिले में हेडकांस्टेबल पद पर तैनात है. वर्तमान में वह डॉयल 112 गाड़ी में कार्यरत हैं. घर पर उनकी पत्नी संगीता बेटी श्रेया, सृष्टि और बेटे श्रवण, केशव के साथ पिट राजेन्द्र रहते हैं. पत्नी संगीता ने बताया कि शनिवार देर रात को वह च्च्चों के साथ छत पर सो रही थी. ससुर बाहर के कमरे में सो रहे थे. देर रात बगल के खाली प्लाट की ओर से छत पर आए चोर सीढिय़ों से घर में घुस गए. कमरे में रखी अलमारी का लॉकर तोडक़र उसमें रखे चार लाख के जेवर और एक लाख रुपये की नगदी चुरा ले गए. रात करीब ढाई बजे उनकी नींद खुली तो च्च्चों के साथ नीचे सोने आ गई. तभी देखा कि कमरे में समान बिखरा पड़ा है.


खाली प्लॉट में कूद गया था युवक
छत में फिर से जा कर देखा तो बैगनी रंग की शर्ट पहने एक युवक खाली प्लाट में कूद गया. इसके बाद संगीता ने घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए पड़ोसी युवक पर शक जताया. थाना प्रभारी प्रद्युम्न ङ्क्षसह ने बताया कि जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.