कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे वनडे में तमाम रिकॉर्ड बने। सबसे बड़ा रिकॉर्ड विराट कोहली ने बनाया। विराट ने वनडे करियर में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए। कोहली ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे तेज दस हजार वनडे रन बनाए हैं। हालांकि दोनों के बीच एक बात समान रही। इन दोनों खिलाड़ियों ने शतक लगाकर यह जादुई आंकड़ा छुआ है। सचिन ने साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 139 रन बनाकर दस हजार रन पूरे किए थे, तो वहीं कोहली ने विंडीज के खिलाफ नाबाद 157 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की। खैर अब जब कोहली इस मुकाम पर पहुंच गए हैं तो सचिन के साथ उनकी तुलना की जा सकती है। तो आइए आंकड़ों पर नजर डालें कौन-किससे आगे...
किसने खेली सबसे कम पारी
क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर ने साल 1989 में वनडे डेब्यू किया था और उन्हें दस हजार रन बनाने में 12 साल लग गए। वहीं विराट की बात करें तो, रन मशीन कोहली ने यह मुकाम 10 साल में हासिल कर लिया। यही नहीं इनिंग के लिहाज से देखें तो विराट इस आंकड़े तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी हैं। सचिन ने 259 पारियां खेलकर दस हजार रन बनाए थे तो वहीं कोहली ने 205 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर ली।
औसत किसका है ज्यादा
वनडे क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करना सबके बस की बात नहीं। विश्व क्रिकेट में सिर्फ 13 बल्लेबाज ऐसा कर पाए हैं वहीं कोहली यहां तक पहुंचने वाले 5वें भारतीय हैं। इस लिहाज से देखें तो खिलाड़ियों की औसत उनकी परफॉर्मेंस को बयां करती है। सचिन ने जब दस हजार रन बनाए थे, तब उनकी बल्लेबाजी औसत 42.63 की थी। मगर कोहली इस समय 59.62 की औसत से रन बना रहे हैं।
शतक, अर्धशतक में कौन है आगे
दुनिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, इसमें कोई संदेह नहीं। मगर दस हजार रन बनाते समय शतक और अर्धशतक की गिनती करें तो विराट कहीं आगे हैं। वनडे में 10,000 रन बनाते वक्त सचिन के खाते में 28 शतक और 50 अर्धशतक दर्ज थे। वहीं कोहली अब तक 37 शतक और 48 अर्धशतक लगा चुके हैं।
किसने टीम के लिए बनाए ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली दोनों अपने समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे। जहां तक टीम में योगदान की बात आती है तो दोनों खिलाड़ियों ने टीम के लिए बड़ी-बड़ी पारियां खेली हैं। मगर आंकड़ों पर नजर डालें तो कोहली ने सचिन से ज्यादा टीम में योगदान दिया है। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, सचिन ने दस हजार रन पूरे करने में 19.3 प्रतिशत योगदान दिया था वहीं कोहली 20.2 प्रतिशत के साथ टॉप पर हैं।
कौन था तेज स्ट्राईकर
सचिन तेंदुलकर ने जिस दौर में क्रिकेट खेला उस वक्त ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाजी उनके अलावा सिर्फ गिने-चुने बल्लेबाज करते थे। यही वजह है कि सचिन के दौर में अन्य बल्लेबाजों की तुलना में क्रिकेट के भगवान का स्ट्राइक रेट अनुपात 1.21 था। जबकि कोहली का उनसे 7 परसेंट कम 1.08 है, इसकी वजह है कि कोहली की टीम में उनसे तेज स्ट्राइकर हैं।
कौन बना सबसे ज्यादा बार 'मैन ऑफ द मैच'
यहां पर भी विराट कोहली थोड़ा पीछे नजर आते हैं। सचिन ने जब दस हजार रन पूरे किए थे तो उस समय तक वह 38 बार मैन ऑफ द मैच बन चुके थे। जबकि कोहली को अभी यह अवार्ड सिर्फ 30 बार मिला है।
10 हजार रन बनाने के बाद जमीन पर लेटना पड़ा कोहली को, देखें तस्वीर
India vs West Indies : कोहली और सचिन के अलावा कितने भारतीयों ने वनडे में बनाए 10 हजार रन
Cricket News inextlive from Cricket News Desk